कोरोना काल में ऑनलाइन पेमेंट का चलन देशभर में बढ़ गया है. और साइबर क्राइम में भी इजाफा देखने को मिला है. साइबर ठग ने लोगों को चुना लगाने का नया तरीका ढूंढ़ लिया है. साइबर क्राइम अब तेजी से पैर पसारने लगा है. QR कोड स्कैन अब ठगों के लिए नया रास्ता बन गया है. कोड से अब लोगों को ठगा जा रहा है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लाखों का चुना ठगों ने QR कोड स्कैन की मदद से की है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी अन्येश रॉय ने लोगों को सचेत रहने के लिए अगाह किया है. देखें वीडियो.