scorecardresearch
 
Advertisement

CYBER FRAUD: राम मंदिर के नाम पर SCAM ही SCAM! कहीं आप ना हो जाएं शिकार

CYBER FRAUD: राम मंदिर के नाम पर SCAM ही SCAM! कहीं आप ना हो जाएं शिकार

अयोध्या में 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में देशभर के कई श्रीराम भक्त चाहते हैं की उन्हें वहां उस दिन जाने का मौका मिल जाए. भक्तों की इसी भावना का फायदा उठाते हुए साइबर ठगों ने भक्तों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. सायबर ठग VIP दर्शन से लेकर होटल के अरेंजमेंट सहित फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने तक के नाम पर लोगों को झांसा दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement