scorecardresearch
 
Advertisement

FB पर फ्रेंडशिप, वीडियो कॉल, फिर 'लॉ ऑफिसर' की ब्लैकमेलिंग!

FB पर फ्रेंडशिप, वीडियो कॉल, फिर 'लॉ ऑफिसर' की ब्लैकमेलिंग!

इस बदलते वक्त ने इंसानी रिश्तों और दोस्ती के मायने तक बदल के रख दिए हैं. एक दौर था जब लोग एक दूसरे से मिलते थे, बातचीत होती थी और उनके बीच दोस्ती कायम होती थी लेकिन इंटरनेट के इस समय में लोग अनजानों से दोस्ती करते हैं जिनसे वो ना कभी मिले होते हैं ना उन्हें जानते या पहचानते हैं. ऐसे समय में किसी को धोखा देना कितना आसान हो गया है इसका ताजा उदाहरण है एक लॉ अफसर जिसने फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती की जो बाद में उन्ही के लिए जी का जंजाल बन गयी.

In this era of the internet, it has become very easy to meet people and make friends. It is both a boon and a curse. Sometimes you meet the right people and you bond with them but other times it is all a trap that leads to worse things like blackmailing. A recent example is a law officer who befriended a girl on Facebook, who later turned out to be a foe.

Advertisement
Advertisement