दिल्ली से सटे फरीदाबाद से नाबालिग बच्चों के अभिभावकों को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक 12 साल की नाबालिग बच्ची ने प्यार में धोखा खाने के बाद मौत को गले लगा लिया. इसका खुलासा उसके पास से बरामद सुसाइड नोट से हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
यह बच्ची फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती थी जिसे अपने पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग बच्चे से प्यार हो गया.
बच्ची ने सुसाइड नोट में खुलासा करते हुए लिखा है कि वह पड़ोस में रहने वाले एक हमउम्र बच्चे से प्यार करती थी लेकिन वह बच्चा किसी और से प्यार करता था.
इसी से नाराज होकर उसने फांसी के फंदे को गले लगा लिया. बच्ची के पिता के मुताबिक, उन्हें इस मामले की जानकारी बच्ची के पास मिले एक सुसाइड नोट से हुई है. बच्ची के पिता ने कहा कि मेरी बच्ची ने सुसाइड नोट में ईश्वर को जिम्मेदार बताया है.