scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

MP: दोपहिया लौटाने गई 20 वर्षीय युवती को बनाया बंधक, किया बलात्कार

Representative image
  • 1/5

एक 20 साल की लड़की अपने परिचित से एक्टिवा लेकर सहेली के घर मिलने गई. लौटने पर देखा कि वह परिचित अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. उसकी नीयत बदल गई और छत पर ले जाकर युवती के साथ रेप किया गया. यह मामला मध्य प्रदेश के भोपाल शहर का है. (All Representative image)

Representative image
  • 2/5

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती एक मोबाइल शॉप में काम करती है. शनिवार रात को वह कपड़ा मार्केट के चौकीदार देव सिंह राठौर से एक्टिवा मांगकर अपनी सहेली के यहां गई थी.

Representative image
  • 3/5

जब वह सहेली से मिलकर एक्टिवा वापस करने पहुंची तो उस समय देव सिंह, अपने दो साथियों कालू और आकाश मालवीय के साथ शराब पी रहा था. युवती को देखकर देव सिंह की नीयत बदल गई और वह उसे जबरदस्ती बिल्डिंग के अंदर ले जाने लगा. युवती ने विरोध किया तो कालू और आकाश भी उसे धकेलकर छत पर ले गए.

Advertisement
Representative image
  • 4/5

उसके बाद कालू और आकाश तो वहां से चले गए लेकिन देव सिंह ने युवती का रेप किया. रात को ढाई बजे युवती अपने घर पहुंची तो अगले दिन बैरागढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया.
 

Representative image
  • 5/5

पुलिस ने रेप का मामला दर्ज करने के बाद तीनों के ठिकानों पर दबिश दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट भी लगाया है.    

Advertisement
Advertisement