आंध्र प्रदेश के गुंटूर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, पेंशन के महज 2250 रुपये के बंटवारे के लिए 92 साल के बूढ़े ने अपनी 90 वर्षीय बूढ़ी पत्नी की हत्या कर दी. दोनों की शादी 25 साल पहले हुई थी. (आशीष पांडेय की रिपोर्ट)
हत्या के आरोपी शख्स का नाम सैमुअल बताया जा रहा है जबकि जिस बूढ़ी महिला की हत्या हुई है उसका नाम अप्रायम्मा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सरकार के हर परिवार को पेंशन स्कीम के तहत आफयम्मा को हर महीने पैसा मिल रहा था.
पुलिस के अनुसार, सैमुअल और अप्रायम्मा के बीच इसी पेंशन के पैसे को लेकर दरार पैदा हो गई थी. 2 नवंबर की रात पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद सैमुअल ने अपनी छड़ी से उसकी हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने अपने बेटों और पोते-पोतियों को हत्या के बारे में सूचित किया.
बाद में जब पड़ोसियों को पता चला कि अप्रायम्मा मृत पड़ी है, तो पूरे गांव में सदमे की लहर फैल गई. उनके बेटों द्वारा दायर शिकायत के आधार पर पुलिस ने सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं इस मामले को लेकर सोंदरू पुलिस निरीक्षक बी रमेश बाबू ने बताया कि सैमुअल पिछले 10 वर्षों से अपनी पत्नी के साथउसी गांव में रह रहा था. दंपति की तीन बेटियां और तीन बेटे और पोते हैं. 3 नवंबर की सुबह 3:30 बजे के आसपास वह पत्नी के घर में घुसा चलने में मदद करने वाली छड़ी से पीट कर उसकी हत्या कर दी. (रिपोर्ट: आशीष पांडेय)