scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पिता को मिलने वाली थी कस्टडी, गुस्से में मां ने कर दी अपने तीन बच्चों की हत्या

murder
  • 1/5

मां को ममता की मूरत और अपने बच्चों के लिए सुरक्षाढाल कहा जाता है लेकिन अमेरिका में इसके उलट एक मां ही अपने तीन बच्चों के लिए काल बन गई. लॉस एंजिल्स में एक महिला को अपने तीन बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

murder
  • 2/5

30 साल की लिलियाना कैरिलो को तुलारे काउंटी पुलिस ने तीन बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन बच्चों की हत्या की गई है उनकी उम्र 3 साल, 2 साल और 6 महीने थी. हत्या का खुलासा तब हुआ जब बच्चों की दादी ने उन्हें ढूंढना शुरू किया.

murder
  • 3/5

पुलिस ने मौत की वजहों का खुलासा नहीं किया, लेकिन कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि महिला ने बच्चों को छुरा घोंप कर मार दिया. अधिकारी अब तक बच्चों की हत्या का मकसद पता नहीं कर पाए हैं. पुलिस अधिकारी जोवेल ने संवाददाताओं से कहा कि जांचकर्ता " महिला के साथ बात कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हत्या के पहले उसके दिमाग में क्या चल रहा था."

Advertisement
murder
  • 4/5

मृतक बच्चों की बुआ टेरी मिलर ने फॉक्स 11 न्यूज को बताया कि कैरिलो कई महीनों से मानसिक तौर पर "बीमार" थी और बच्चों के संरक्षण को लेकर उसका मेरे भाई से विवाद चल रहा था. मृतक बच्चों के पिता एरिक डेंटन पुलिस और चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज के जरिए इस मामले में पहले से मदद मांग रहे थे.

murder
  • 5/5

मिलर ने अपने भाई को लेकर कहा, ''उसने वह सब कुछ किया जो वह अपने बच्चों को सुरक्षित रूप से घर वापस लाने और उसकी मदद लेने के लिए सोच सकता था, क्योंकि वह अभी भी उससे प्यार करता था लेकिन वो नहीं करती थी. 'मेरा भाई सिस्टम से निराश हो गया क्योंकि सिस्टम ने उसे बच्चों का संरक्षण लेने में विफल बना दिया. उसकी पत्नी ने डेंटन को हैरान और तबाह कर दिया.

Advertisement
Advertisement