scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

45 मुकदमे, 40 बार जेल, उसके बाद भी ये काल‍िया ढूंढता है चोरी के नए तरीके

45 मुकदमे, 40 बार जेल के बाद भी चोर ढूंढता है चोरी के नए तरीके
  • 1/5

चोरी करने वाले शातिर बदमाशों के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन बाड़मेर का चोर कालिया इतना शातिर है कि इसके आंतक से इलाके की पुलिस और जनता बहुत परेशान है. कालिया उर्फ कालू के नाम 45 मुकदमे हैं और 40 बार जेल जा चुका है. (बाड़मेर से द‍िनेश बोहरा की र‍िपोर्ट)
 

45 मुकदमे, 40 बार जेल के बाद भी चोर ढूंढता है चोरी के नए तरीके
  • 2/5

कालिया 100 से ज्यादा चोरियां कर चुका है. इसको वेश्यावृत्ति और नशे की बुरी लत है. ये जेल से रिहा होते ही चोरी का नया ठिकाना ढूंढ लेता है. बाड़मेर पुलिस की नाक में इस चोर ने इतना दम कर रखा है कि बीते एक महीने में इसने दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है.

45 मुकदमे, 40 बार जेल के बाद भी चोर ढूंढता है चोरी के नए तरीके
  • 3/5

कालिया को 24 मामलों में सजा हो चुकी है और फिलहाल ये पुलिस की गिरफ्त में है. कालिया को खुद नहीं पता कि वो शराब और वेश्यावृत्ति के लिए कितनी बार चोरी कर चुका है. कालिया जैसे ही जेल से रिहा होता है तो क्षेत्र की पुलिस एक्टिव हो जाती है.

Advertisement
45 मुकदमे, 40 बार जेल के बाद भी ढूंढता है चोरी के नए तरीके
  • 4/5

कोतवाली थाने के थानेदार प्रेम प्रकाश बताते है कि 1993 में इस बदमाश कालिया ने पहली चोरी की थी. उसके बाद चोरी करना इसकी आदत में शुमार हो गया. ज्यादातर समय ये जेल में रहता है लेकिन जेल से बाहर निकलते ही चोरी की फिराक में घूमता है. इस बार 8 वारदातों का चौबीस घण्टे में खुलासा कर दिया है.

45 मुकदमे, 40 बार जेल के बाद भी ढूंढता है चोरी के नए तरीके
  • 5/5

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में यह बात साफ गयी कि कालिया चोरी के अड्डे भी चलाता है. इस बार बदमाश को सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान बॉर्डर से पकड़ा. अब पुलिस इसके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लम्बे समय के लिए जेल में बंद करेगी.
 

Advertisement
Advertisement