scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

MP: पूड़ी बेलकर घर जा रही थीं आंगनबाड़ी कर्मचारी, खराब ऑटो से और भीषण हुआ हादसा

बस ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे, सड़क पर ब‍िखरे नजर आए 13 शव, एक ही पर‍िवार के 4 लोगों की मौत
  • 1/7

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह 6 बजे एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. पुरानी छावनी में बस और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई ज‍िसमें 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वालों में 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल है. 

बस ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे, सड़क पर ब‍िखरे नजर आए 13 शव, एक ही पर‍िवार के 4 लोगों की मौत
  • 2/7

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

बस ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे, सड़क पर ब‍िखरे नजर आए 13 शव, एक ही पर‍िवार के 4 लोगों की मौत
  • 3/7

बताया जा रहा है कि बस और ऑटो की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक ही पर‍िवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई.

Advertisement
बस ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे, सड़क पर ब‍िखरे नजर आए 13 शव, एक ही पर‍िवार के 4 लोगों की मौत
  • 4/7

पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. ऑटो से शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

बस ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे, सड़क पर ब‍िखरे नजर आए 13 शव, एक ही पर‍िवार के 4 लोगों की मौत
  • 5/7

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि महिलाएं 2 ऑटो में थीं लेकिन एक ऑटो खराब होने पर सभी महिलाएं दूसरे ऑटो में सवार हो गई थीं, इसलिए मृतकों का आंकड़ा इतना ज्यादा हो गया. 
 

बस ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे, सड़क पर ब‍िखरे नजर आए 13 शव, एक ही पर‍िवार के 4 लोगों की मौत
  • 6/7

सभी एक ही ऑटो में सवार होकर स्टोन पार्क इलाके से ग्वालियर की ओर आ रही थीं. वह सभी आंगनबाड़ी केंद्र की पूड़ी बेल कर वापस अपने घर प‍िंटो पार्क की तरफ लौट रही थीं.

बस ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे, सड़क पर ब‍िखरे नजर आए 13 शव, एक ही पर‍िवार के 4 लोगों की मौत
  • 7/7

इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. वहीं, इस हादसे पर अब राजनीत‍ि भी शुरू हो गई है. पर‍िजनों ने बॉडी लेने से इनकार कर द‍िया है और पीएम हाउस के सामने धरना दिया. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी उनके साथ आए. सभी मृतक सतीश सिकरवार के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के हैं. 
 

Advertisement
Advertisement