मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह 6 बजे एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. पुरानी छावनी में बस और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई जिसमें 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वालों में 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल है.
बताया जा रहा है कि बस और ऑटो की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई.
पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. ऑटो से शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि महिलाएं 2 ऑटो में थीं लेकिन एक ऑटो खराब होने पर सभी महिलाएं दूसरे ऑटो में सवार हो गई थीं, इसलिए मृतकों का आंकड़ा इतना ज्यादा हो गया.
सभी एक ही ऑटो में सवार होकर स्टोन पार्क इलाके से ग्वालियर की ओर आ रही थीं. वह सभी आंगनबाड़ी केंद्र की पूड़ी बेल कर वापस अपने घर पिंटो पार्क की तरफ लौट रही थीं.