scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

सहारनपुर: सड़क किनारे खड़े मजदूरों को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत

सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार मजदूरों की जान चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 
(इनपुट- (अनिल भारद्वाज)

सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत (फोटो आजतक)
  • 2/5

सहारनपुर के थाना तीतरों क्षेत्र में तीतरो गंगोह मार्ग पर झाडवन गांव के पास लकड़ियों से भरे ट्रक और डीसीएम की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलो में से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें सहारनपुर जिला अस्पताल के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी भर्ती किया गया है. डीसीएम में 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे.

सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत (फोटो आजतक)
  • 3/5

मजदूरों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है वो मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के तितावी थानाक्षेत्र के गांव पीपलहेड़ा के रहने वाले कुछ मजूदर पंजाब में ईंट के भट्टे पर मजदूरी का कार्य करते हैं. 

Advertisement
सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत (फोटो आजतक)
  • 4/5

पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर डीसीएम में सवार होकर मजदूरी करने के लिए सुबह घर से निकलने थे. सहारनपुर के तीतरो थानाक्षेत्र में इन लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी की थी. उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने गाड़ी पर टक्कर मार दी. चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.  

सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत (फोटो आजतक)
  • 5/5

हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घठना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. इलाके के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement