scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पूर्व मंत्री बशीर गिरफ्तार, चौथी पत्नी को तीन तलाक और छठवीं शादी करने का आरोप

बशीर चौधरी
  • 1/7

अपनी शादियों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री बशीर चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगरा की मंटोला थाने की पुलिस ने बशीर चौधरी को गिरफ्तार किया. बशीर की चौथी पत्नी नगमा ने आरोप लगाया था कि बशीर छठवीं शादी करने जा रहे थे, विरोध करने पर उसने तीन तलाक दे दिया था.
 

थाना मंटोला
  • 2/7

थाना मंटोला में दर्ज पत्नी को तीन तलाक देने के मुकदमे में आरोपी पूर्व मंत्री बशीर चौधरी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया. इससे पहले बशीर चौधरी की अग्रिम जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

नगमा
  • 3/7

छठवीं शादी करने जा रहे थे बशीर!

पूर्व मंत्री बशीर चौधरी की चौथी पत्नी नगमा ने आरोप लगाया था कि 23 जुलाई को उनके पति के द्वारा शाइस्ता नाम की एक युवती से छठा निकाह करने की जानकारी के बाद वह ससुराल गई थीं, इस दौरान पति (बशीर) ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था.

Advertisement
नगमा और बशीर
  • 4/7

इस मामले में नगमा ने मंटोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी तो बशीर चौधरी फरार हो गए. उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद बशीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

बशीर चौधरी
  • 5/7

पत्नी उत्पीड़न में पहले भी जा चुके हैं जेल

बशीर चौधरी और नगमा की शादी 11 नवंबर 2011 को हुई थी. नगमा को बाद में पता चला कि वह चौथी बीवी है. उस समय नगमा ने आरोप लगाया था कि उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. उस समय नगमा ने केस दर्ज कराया था, जिसमें बशीर चौधरी जेल भी गए थे. हालांकि बाद में समझौता हो गया था.

बशीर और नगमा
  • 6/7

एक बार फिर नगमा ने बशीर पर तीन तलाक का केस दर्ज कराया है. इसी मामले में बशीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल नगमा अपने दो बच्चों के साथ मायके में रहती हैं.

बशीर चौधरी
  • 7/7

सपा सरकार में मंत्री थे बशीर चौधरी

2002 के चुनाव में बसपा के टिकट पर आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से जीते बशीर चौधरी मुलायम सरकार में मंत्री थे. इसके बाद उन्होंने सपा छोड़कर अपनी पार्टी बना ली थी. वह कई विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. हाल में बशीर ने आगरा मेयर का चुनाव निर्दलीय लड़ा था.
 

Advertisement
Advertisement