scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में इजरायल के खिलाफ उठी आवाज, 20 लोग गिरफ्तार

कश्मीर में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन
  • 1/7

इजरायल और फिलीस्तीन के बीच संघर्ष जारी है. यह संघर्ष अब जंग की शक्ल लेता दिख रहा है. दुनियाभर के लोगों का ध्यान इस संघर्ष पर लगा है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर में इस संघर्ष की आंच देखने को मिल रही है जहां फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

File Photo: Getty Images

कश्मीर में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन
  • 2/7

श्रीनगर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. श्रीनगर पुलिस ने डीएम एक्ट की धारा 51 के तहत कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कश्मीर में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन
  • 3/7

यह भी बताया गया कि श्रीनगर में शुक्रवार को फिलीस्तीन मुद्दे पर दो विरोध प्रदर्शन हुए, विरोध प्रदर्शन के दौरान की गई वीडियोग्राफी के आधार पर इनकी पहचान की गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि फिलीस्तीन के संबंध में संवेदनशील सूचनाएं पोस्ट कर घाटी में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

File Photo: Getty Images

Advertisement
कश्मीर में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन
  • 4/7

पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस उन सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो 'फिलीस्तीन की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का फायदा उठाकर कश्मीर घाटी में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने' की कोशिश करेंगे. 

File Photo: Getty Images

कश्मीर में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन
  • 5/7

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हम जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशील हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस की भी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की कानूनी जिम्मेदारी है और कश्मीर की सड़कों पर हिंसा, अराजकता और अव्यवस्था को भड़काने के लिए किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी. 

File Photo: Getty Images

कश्मीर में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन
  • 6/7

उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है लेकिन वे ऐसा कुछ ना करें जिससे शांति भंग हो. उन्होंने लोगों से सहयोग करने और घाटी में किसी भी तरह के तनाव को भड़काने की कोशिश नहीं करने का आग्रह किया है. 

File Photo: Getty Images

कश्मीर में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन
  • 7/7

बता दें कि इजरायल और फिलीस्तीनी संगठन हमास के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. 10 मई से हमास इजरायल पर रॉकेट बरसा रहा है और इजरायल इसका जवाब ताबड़तोड़ हवाई हमलों से दे रहा है. गाजा में इजरायल हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है. File Photo: PTI

Advertisement
Advertisement