scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

युवा JDU के राष्ट्रीय सचिव और दोस्त को घात लगाकर मारी गोलियां

Arrah Bihar Election Yuva JDU National Secretary and Friend shot
  • 1/5

अभी बिहार में चुनाव होने वाले हैं लेकिन अपराध बढ़ने लगा है. आरा में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव और उसके दोस्त को गोलियों से छलनी कर दिया. शूटआउट की इस घटना में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी बुरी तरह जख्मी हैं. उनके दोस्त मिथुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने इस घटना को जिले के नवादा थाना इलाके के जगदेव नगर मोहल्ले में अंजाम दिया है. घटना के बाद बाइक पर आए अज्ञात अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. हालांकि घटना का मुख्य कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. (रिपोर्टः सोनू सिंह)

Arrah Bihar Election Yuva JDU National Secretary and Friend shot
  • 2/5

सूत्रों की मानें तो यह घटना जमीन विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर हो सकती है. जख्मी जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी की गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें PMCH पटना रेफर कर दिया है. प्रिंस सिंह बजरंगी युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव और सासाराम विधानसभा चुनाव के प्रभारी भी हैं. जिन्हें अपराधियों ने पीठ व कमर में गोली मारी है. वहीं उनके दोस्त मिथुन सिंह के सीने में गोली लगी थी. प्रिंस सिंह बजरंगी और उनका दोस्त मिथुन बाइक से किसी काम से जा रहे थे. तभी जगदेव नगर दुर्गा मंदिर के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी.

Arrah Bihar Election Yuva JDU National Secretary and Friend shot
  • 3/5

अपराधियों की 4 गोली मिथुन के सीने में लगी जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी के शरीर में भी तीन-चार गोली लगी है. जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखे भी बरामद किए हैं. मृतक मिथुन के बड़े भाई की मानें तो मिथुन को पहले कई बार मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी सूचना उन्होंने कई बार भोजपुर एसपी और स्थानीय थाने को भी दी थी. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ पंकज रावत सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. इस घटना के संबंध में पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया को कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया.

Advertisement
Arrah Bihar Election Yuva JDU National Secretary and Friend shot
  • 4/5

सदर अस्पताल में जख्मी का फस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गोली लगने का केस तो आया था. जिसमें एक ब्रॉट डेड है. एक को पीठ व कमर में गोली लगी है. जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व जख्मी जदयू नेता के जानने वाले सैकड़ों लोग सदर अस्पताल में पहुंच गए थे. आरा जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि हम लोगों को जैसे ही गोली लगने की सूचना मिली हम लोग तुरंत अस्पताल में आए. तब तक जख्मी प्रिंस बजरंगी को पटना रेफर कर दिया गया था. मिथुन की मौत हो गई थी. 

Arrah Bihar Election Yuva JDU National Secretary and Friend shot
  • 5/5

जदयू जिलाध्यक्ष से पूछा गया कि सुशासन की सरकार में जदयू नेताओं को टारगेट किया जा रहा है तो उन्होंने बोला कि घटनाएं हो रही है लेकिन अपराधी भी पकड़े जा रहे हैं. बहरहाल शहर में बेखौफ अपराधियों द्वारा जदयू नेता व उनके दोस्त पर अंधाधुंध फायरिंग की सनसनीखेज घटना के बाद से भोजपुर पुलिस सकते में है.

Advertisement
Advertisement