scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

किशनगंज: एटीएम से कैश नहीं चोरों ने चुराया ये सामान, वारदात सीसीटीवी में कैद

एटीएम से चोरी का अनोखा मामला नकदी छोड़कर चोर बैटरी ले उड़े (फोटो आजतक)
  • 1/5

बिहार के किशनगंज से चोरी का एक अनोखा मामला देखने को मिला है. जहां पर चोरों ने एटीएम से कैश नहीं बल्कि बैटरी चोरी कर ली. मामला पश्चिमपाली स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा के बाहर लगे एटीएम का है. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.  

(फोटो आजतक)

एटीएम से चोरी का अनोखा मामला नकदी छोड़कर चोर बैटरी ले उड़े (फोटो आजतक)
  • 2/5

दो चोर रात में पहले एटीएम में घुसे और फिर एटीएम के अंदर बने कैबिनेट का दरवाजा तोड़ एटीएम में लगी तीन बैटरी चुराकर अपने साथ ले गए.  इस दौरान उन्होंने एटीएम से कैश निकलने की कोशिश तक नहीं की.  बैंक के शाखा प्रबंधक से मामले की जानकारी मिलने पर किशनगंज थाना में मामला दर्ज हुआ. 

एटीएम से चोरी का अनोखा मामला नकदी छोड़कर चोर बैटरी ले उड़े (फोटो आजतक)
  • 3/5

इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभा नंदन ने किशनगंज थाने में चोरी को लेकर आवेदन दिया है. शाखा प्रबंधक ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि 6 फरवरी की सुबह लगभग पौने चार बजे दो चोर एटीएम में घुसे व एटीएम में बने कैबिनेट का दरवाजा तोड़ उसमें रखी बैटरियां चुराकर ले गए. 

Advertisement
एटीएम से चोरी का अनोखा मामला नकदी छोड़कर चोर बैटरी ले उड़े (फोटो आजतक)
  • 4/5

शाखा प्रबंधक प्रभा नंदन ने बताया कि बैटरी छोड़कर एटीएम से कैश और अन्य सामान की छेड़छाड़ नहीं हुई है.  कैश व अन्य सामान सुरक्षित है. उन्होंने जिक्र किया है कि मामला एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. 

एटीएम से चोरी का अनोखा मामला नकदी छोड़कर चोर बैटरी ले उड़े (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस उपाधीक्षक अनवर जावेद अंसारी ने एटीएम जाकर शाखा प्रबंधक से घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी भी देखा. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान की है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.  

Advertisement
Advertisement