scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मेरठ में तलाशती रही पुलिस और परिवार, लड़की ने बिहार जाकर बॉयफ्रेंड से शादी की

Ayesha
  • 1/6

सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार फिर शादी की एक कहानी यूपी के मेरठ से सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर पांच महीने पहले हुई मुलाकात के बाद बढ़े प्यार को अंजाम देने के लिए मेरठ की एक लड़की 1300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करते हुए बिहार के अररिया जिले में अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई. इसके बाद दोनों का निकाह करा दिया गया.

 meerut.
  • 2/6

बताया जा रहा है कि मेरठ की रहने वाली आयशा और बिहार के अररिया का लड़का सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे. जब इनका प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद आयशा ने अररिया के लड़के के साथ वहां जाकर निकाह कर लिया.

ayesha love story.
  • 3/6

18 मार्च को कॉलेज से लापता हो गई थी आयशा

मेरठ के परीक्षितगढ़ इलाके में रहने वाली बीए छात्रा आयशा कुछ दिन पहले अपने कॉलेज से गायब हो गई थी. लेकिन असल में वो गायब नहीं हुई थी बल्कि खुद अपने प्रेमी से मिलने अररिया चली गई थी. मेरठ के कॉलेज से 18 मार्च को लापता हुई आयशा का सुराग पुलिस को अररिया में मिला था. आयशा ने वहां अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है.

Advertisement
 meerut.
  • 4/6

मेरठ कॉलेज के छात्रों ने किया था खूब हंगामा

आयशा मेरठ कॉलेज से 18 मार्च को लापता हो गई थी. आयशा पढ़ने के लिए घर से कॉलेज गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी थी. काफी तलाश के बाद भी जब आयशा का कोई सुराग नहीं मिला तो मेरठ कॉलेज के छात्रों और उसके परिजनों ने 19 मार्च को मेरठ कॉलेज के बाहर काफी हंगामा भी किया था. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को आयशा को ढूंढ निकालने का आश्वासन देकर शांत कराया था.

merrut police.
  • 5/6

पुलिस को आयशा की लोकेशन अररिया में मिली थी

आयशा की तलाश कर रही पुलिस को उसकी लोकेशन बिहार के अररिया में मिली थी. जिसके बाद आयशा की तलाश में स्थानीय पुलिस अररिया भी गई थी. वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि आयशा ने अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड सद्दाम के साथ निकाह कर लिया है. चूंकि आयशा बालिग है इसीलिए पुलिस अब आयशा के बयान वहीं की कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने कराने की कोशिश कर रही है.

ayesha nikah
  • 6/6

एएसपी बोले- दोनों ने स्वेच्छा से किया निकाह

इस मामले में कैंट के एएसपी सूरज राय का कहना है कि तीन दिन पहले मेरठ कॉलेज से एक छात्रा की गुमशुदगी की सूचना मिली थी. उसकी बरामदगी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे. उसकी लोकेशन बिहार के अररिया जिले में ट्रेस हुई थी. जब वहां पुलिस की टीम पहुंची तो पता चला कि वह स्वेच्छा से एक युवक के साथ आई है. दोनों ही युवक-युवती बालिग हैं. दोनों ने अपनी मर्जी से निकाह रचा लिया है. इस संबंध में उनका बयान लेकर और उनका मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement