scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मुजफ्फरपुर: दिनदहाड़े बैंक से लूटे 17 लाख, बदमाशों ने भागते वक्त दुकानदार को मारी गोली

दिनदहाड़े बैंक से लूटे 17 लाख रुपये (फोटो आजतक)
  • 1/5

बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ बदमाश दिनदहाड़े एक बैंक में घुसे और 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को बैंक के पास मौजूद एक दुकानदार ने पकड़ने की कोशिश तो उनमें से एक ने उसके सीने में गोली मारकर घायल कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस डकैती से लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है. 

(इनपुट- मणिभूषण शर्मा)

(फोटो आजतक)

दिनदहाड़े बैंक से लूटे 17 लाख रुपये (फोटो आजतक)
  • 2/5

लूट की यह वारदात बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई. बैंककर्मियों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे कुछ नकाबपोश अपराधी आए. हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई. फायरिंग करते हुए बदमाशों ने बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और 17 लाख रुपये लूटकर भाग निकले.   

दिनदहाड़े बैंक से लूटे 17 लाख रुपये (फोटो आजतक)
  • 3/5

बताया जा रहा है कि रुपये लेकर भाग रहे एक बदमाश को बैंक के पास के एक दुकानदार ने पकड़ लिया. दोनों में हाथापाई होने लगी तभी अपने साथी को छुड़ाने के लिए दूसरे बदमाश ने दुकानदार के सीने में गोली मार दी. घायल को स्थानीय लोगों ने शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.  

Advertisement
दिनदहाड़े बैंक से लूटे 17 लाख रुपये (फोटो आजतक)
  • 4/5

शाखा प्रबंधक रंजन दास ने बताया कि मास्क लगाकर दोपहर 12:30 बजे हथियारों से लैस अपराधी बैंक के अंदर घुस आए. फिर लॉकर की चाबी मांगने लगे और तीन चार राउंड फायरिंग भी की. उस दौरान बैंक के अंदर चार से पांच कस्टमर मौजूद थे. बदमाश करीब 17 लाख लूटकर फरार हुए. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. 

दिनदहाड़े बैंक से लूटे 17 लाख रुपये (फोटो आजतक)
  • 5/5

वहीं वारदात की जगह पर पहुंचे डीएसपी मनोज पांडे ने बताया कि चार-पांच की तादाद में अपराधियों ने बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया और कई राउंड फायरिंग भी की. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement