scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

छह साल तक संतान नहीं हुई तो देवर के साथ संबंध बनाने का दबाव, व‍िवाह‍िता ने लगाए सनसनीखेज आरोप

woman did not have children for 6 years then there was pressure to have a relationship with the brother-in-law
  • 1/8

6 सालों तक एक व‍िवाह‍िता के संतान नहीं हुई तो ससुराल वालों ने देवर के साथ संबंध बनाने को मजबूर क‍िया. व‍िवाहिता ने आरोप लगाया है क‍ि जब उसने बात नहीं मानी तो प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल द‍िया. समाज को शर्मसार कर देने वाली यह घटना राजस्थान के बाड़मेर ज‍िले की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

woman did not have children for 6 years then there was pressure to have a relationship with the brother-in-law
  • 2/8

राजस्थान में आज भी ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को संतान ना होने पर प्रताड़ित किया जाता है और यहां तक कि दूसरे के साथ संबंध बनाने का भी दबाव डाला जाता है. ऐसा एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में सामने आया है जिसमें विवाहिता ने एसपी को अपनी दुखभरी बात बताई. (प्रतीकात्मक फोटो)

woman did not have children for 6 years then there was pressure to have a relationship with the brother-in-law
  • 3/8

पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार, 6 साल पहले शादी हुई थी. उसके बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे. फिर जब तीन-चार साल निकल गए और बच्चा नहीं हुआ तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
woman did not have children for 6 years then there was pressure to have a relationship with the brother-in-law
  • 4/8

कई बार वे मारपीट करते थे. इस बारे में कई बार सामाजिक स्तर पर बातचीत की गई लेक‍िन कोई नतीजा नहीं न‍िकला तो वह मायके चली गई लेक‍िन फ‍िर ससुराल आ गई. ससुराल में फ‍िर जुल्मों का दौर शुरू हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो)

woman did not have children for 6 years then there was pressure to have a relationship with the brother-in-law
  • 5/8

पीड़‍िता ने बताया क‍ि एक दिन पहले ही रात के समय में वह कमरे में सो रही थी, तभी देवर ने रेप का प्रयास किया. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

woman did not have children for 6 years then there was pressure to have a relationship with the brother-in-law
  • 6/8

किसी तरीके से वह वहां से भाग कर अपने भाई के पास पहुंची. उसे चौहटन पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसीलिए उसने बुधवार को अपनी दास्तान पुलिस अधीक्षक को सुनाई. (प्रतीकात्मक फोटो)

woman did not have children for 6 years then there was pressure to have a relationship with the brother-in-law
  • 7/8

पीड़िता से मुलाकात के बाद पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने महिला थाने में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही मेडिकल करवाने के आदेश दिए. जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

woman did not have children for 6 years then there was pressure to have a relationship with the brother-in-law
  • 8/8

लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम कब लगेगा. महिलाओं पर तरह-तरह के जुल्म क‍िए जाते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में कब पीड़िता को न्याय दिलाती है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement