scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Kaimur: भोजपुरी सिंगर ने भागकर की शादी, अब आई ये मुसीबत

भोजपुरी सिंगर ने भागकर की शादी (फोटो आजतक)
  • 1/5

बिहार में प्रेम विवाह का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां परिवार के विरोध के बाद दोनों ने शादी कर ली और मुंबई चले गए. फिर परिजनों की धमकियों के डर से दोनों वापस बिहार आ गए और एसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने लगे.
(इनपुट- रंजन कुमार त्रिगुण)

भोजपुरी सिंगर ने भागकर की शादी (फोटो आजतक)
  • 2/5

यह मामला कैमूर जिले के भगवानपूर प्रखंड का है. जहां भोजपुरी सिंगर को पड़ोस की लड़की से प्यार हो गया. पिछले महीने दोनों ने आर्य समाज मंदिर और कोर्ट में शादी कर ली. इसके बाद दोनों मुंबई चले गए. फिर दोनों परिवारों के बीच में विवाद शुरू हो गया और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद से अपनी सुरक्षा की मांग करनी पड़ी.

भोजपुरी सिंगर ने भागकर की शादी (फोटो आजतक)
  • 3/5

वहीं लड़की के परिजनों ने भी पुलिस से लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए गुहार लगाई. लेकिन लड़की ने अपने परिजनों के साथ जाने के लिए मना कर दिया. एसपी दिलनवाज अहमद ने दोनों के माता-पिता को समझाया और इस शादी को स्वीकार करने का बात कही.

Advertisement
भोजपुरी सिंगर ने भागकर की शादी (फोटो आजतक)
  • 4/5

इस बीच लड़की बार-बार अपने परिजनों से कह रही थी कि मैं मर जाऊंगी लेकिन अपने परिवार के साथ नहीं जाऊंगी. पहले मुझे परिजनों द्वारा 8 महीने तक अपने ही घर में बंधक बनाकर रखा गया था. जिसके बाद में हमने भागकर शादी कर ली.

भोजपुरी सिंगर ने भागकर की शादी (फोटो आजतक)
  • 5/5

भोजपुरी सिंगर ढून मून राजारसिया कोरोना काल में कैमूर प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक करने का काम कर चुके हैं. साथ ही भोजपुरी के कई बड़े कलाकार पवन सिंह, खेसारी यादव और कल्लू के साथ भी काम कर चुके हैं. वह लड़की को भी सिंगर बनाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement