बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक पति ने जिस पत्नी के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया उसी पति ने महज दो लाख रुपये के लिए अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
ये घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी मोहल्ले की है. हत्या के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति राजकुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के कर्रख निवासी राज कुमार साह ने ढाई वर्ष पहले बेगूसराय जिले के बाघी मोहल्ले में जमीन खरीदकर घर बनाया था जहां वो अपने परिवार के साथ रहता था.
मृतका के भाई का आरोप है कि जमीन खरीदने के बाद ही राजकुमार साह ने अपनी पत्नी ममता देवी पर मायके से दो लाख रुपये लाने का लगातार दबाव बनना शुरू कर दिया. लेकिन ममता देवी ने अपने मायके से पैसा लाने से इनकार कर दिया. 4 दिन पहले राजकुमार साहनी ने लाठी और रॉड से ममता देवी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी.
स्थानीय लोगों ने ममता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. जहां बीती रात इलाज के दौरान ममता देवी की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)