scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

नालंदा: प्रेमी की शादी से भड़की प्रेमिका ने दुल्हन के काट दिए बाल, फेविक्विक से चिपका दी आंखें

नई नवेली दुल्हन के काटे बाल और फेविक्विक से चिपका दी आंख (फोटो आजतक)
  • 1/5

बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर ऐसा काम किया कि देखने वाले हैरान रह गए. उस लड़की ने पहले अपने प्रेमी की नई नवेली दुल्हन के बाल काटे और फिर उसकी आंखें फेविक्विक से चिपका दीं. यही नहीं उसने दुल्हन को जमकर पीटा भी.

(इनपुट- रंजीत कुमार सिंह)

नई नवेली दुल्हन के काटे बाल और फेविक्विक से चिपका दी आंख (फोटो आजतक)
  • 2/5

नालंदा में यह वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि शादी से पहले आरोपी लड़की और इस लड़के का अफेयर चल रहा था. लेकिन उसने एक दिसंबर को शेखपुरा जिले में किसी और लड़की से शादी कर ली.

नई नवेली दुल्हन के काटे बाल और फेविक्विक से चिपका दी आंख (फोटो आजतक)
  • 3/5

प्रेमी की शादी की खबर से प्रेमिका इतनी नाराज हो गई कि बदला लेने के लिए वो प्रेमी के घर पहुंच गई. वहां उसने सोते समय दुल्हन के बाल काट दिये और उसकी आंखें फेविक्विक से चिपका दीं. इसके बाद उसने दुल्हन की पिटाई भी की. वो दर्द से चीखने लगी. शोर-शराबा सुनकर परिजनों की नींद खुल गई और उन्होंने प्रेमिका को पकड़ लिया.

Advertisement
नई नवेली दुल्हन के काटे बाल और फेविक्विक से चिपका दी आंख (फोटो आजतक)
  • 4/5

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है. वहीं दुल्हन को इलाज के लिए शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

नई नवेली दुल्हन के काटे बाल और फेविक्विक से चिपका दी आंख (फोटो आजतक)
  • 5/5

यह घटना भागनबिगहा थाना इलाके के मोरा तालाब गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी संजय कुमार गांव में पहुंच गए और मामले की जानकारी ली. सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस तैनात है.

 

 

 

Advertisement
Advertisement