scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

भोजपुरी में अश्लील गाना और एल्बम बनाने वाला सिंगर गिरफ्तार, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

बिहार में अब अश्लील गाना गाया या बजाय तो खैर नहीं.
  • 1/5

बिहार में सार्वजानिक जगहों पर गानों के नाम पर अश्लीलता के खिलाफ सरकार के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. भोजपुरी गीतों में अश्लीलता के खिलाफ बिहार सरकार ने कई निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने सार्वजनिक परिवहन और ऑटो में अश्लील गाने बजाने वाले गाड़ियों के लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया है. 

भोजपुरी गीतों के नाम पर अश्लीलता पर सरकार सख्त.
  • 2/5

सरकार के तल्ख आदेश के बाद एक और एक्शन देखने को मिला. अश्लील भोजपुरी एल्बम बनाने वाले एक सिंगर पर पटना की स्पेशल टीम ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. अश्लील और अभद्र शब्दों वाले गाने के एल्बम बनाने के आरोप में पटना की स्पेशल टीम ने एल्बम बनाने वाले सिंगर को वैशाली के सराय जहांगीरपुर से गिरफ्तार किया है. 

अश्लील गाना और एल्बम बनाने वाला सिंगर गिरफ्तार.
  • 3/5

दरअसल, वैशाली जिले के सराय के रहने वाले अजित बिहारी ने पिछले दिनों एक एल्बम बनाया था. भोजपुरी एल्बम के गानों के बोल कुछ ऐसे थे जिन्हें सुनकर और पढ़कर शर्म आ जाए. लेकिन भोजपुरी के नाम पर बेशर्मी परोसने वाले एक सिंगर को अपना गाना भारी पड़ गया और अब एफआईआर के बाद हवालात की हवा खानी पड़ रही है.   

Advertisement
पटना की स्पेशल टीम ने FIR दर्ज कर वैशाली से की गिरफ्तारी.
  • 4/5

अश्लील अल्बम बनाने वाले सिंगर अजीत बिहारी पर एफआईआर हुई. इसके बाद सिंगर अजीत बिहारी ने वीडियो जारी कर माफी मांगी. लेकिन पटना पुलिस ने अल्बम बनाने वाले सिंगर अजीत अकेला को वैशाली से देर रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरफ़्तारी के बाद थाने में भोजपुरी गायक अजीत बिहारी हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे और CM नितीश कुमार से हाथ जोड़ कर माफ कर देने की अपील भी की. 
 

भोजपुरी गायक अजीत बिहारी हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे.
  • 5/5

अजीत बिहारी का कहना है कि गाने को लेकर हमें बहुत ज्यादा अफसोस है. हम चाहते हैं कि बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस गलती के लिए हमें माफ कर दें. आगे से ऐसा कभी नहीं होगा. एसपी वैशाली मनीष का कहना है कि अश्लील गाने के एल्बम के मामले में पटना की टीम ने सिंगर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. लेकिन इस मसले पर कोई बयान देने से मना कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement