scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Jharkhand: मालिक से चाबी मांगकर चोरी करता था बाइक, पुलिस भी रह गई हैरान

पुलिस ने पकड़े बाइक चोर (फोटो आजतक)
  • 1/5

झारखण्ड के जामताड़ा जिले में पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है, जो लोगों से मांग कर उनकी बाइक चोरी कर लेता था. पुलिस ने इस शातिर के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल को बरामद करने के साथ उस गैरेज मालिक को भी दबोच लिया है, जो चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने में उसकी मदद करता था. 

(इनपुट- देवाशीष भारती)

पुलिस ने पकड़े बाइक चोर (फोटो आजतक)
  • 2/5

जामताड़ा पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो बाइक चोरी करने के लिए न तो रात देखता था और ना हीं दिन. चोरी करते समय उसे किसी का डर भी नहीं होता था, क्योंकि बाइक मालिक से वह उसकी स्वेच्छा से चाबी लेता और फिर बाइक को गायब कर देता. जब तक लोग इस शातिर चोर के इरादों को समझ पाते, तब तक बहुत देर हो जाती थी. पुलिस ने पकड़े गये शातिर चोर का नाम वसीम शेख बताया है. इसके साथ ही पुलिस ने गैरेज मालिक अब्दुल वकील को भी गिरफ्तार किया है. अब्दुल वकील चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने का काम करता था. 

पुलिस ने पकड़े बाइक चोर (फोटो आजतक)
  • 3/5

मामले की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईपीएस शुभांशु जैन ने बताया कि जिले में कई ऐसी बाइक चोरी की वारदातें सामने आईं, जिसमें शातिर ने अनोखे तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि शातिर किसी भी बड़ी दुकान पर पहुंचता, वहां पर सामान खरीदने के लिए लंबी चौड़ी लिस्ट दुकानदार को थमा देता. 

Advertisement
पुलिस ने पकड़े बाइक चोर (फोटो आजतक)
  • 4/5

जब पैसे देने की बारी आती, तो वह पर्स घर पर भूलने का बहाना बनाता. इसके बाद वह दुकानदार को अपनी बातों में उलझाते हुए, उसकी बाइक ये कहकर मांग लेता, कि उसे घर से पैसे लाने हैं. बिक्री के लालच में दुकानदार भी अपनी बाइक की चाबी बिना सोचे समझे शातिर को थमा देते थे, जिसके बाद ये शातिर आसानी से बाइक को चोरी कर अब्दुल वकील के गैरेज पर पहुंचा देता था. 

पुलिस ने पकड़े बाइक चोर (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस ने बताया कि शातिर को कोई पहचान न सके, इसके लिए वह अपना चेहरा मास्क से छुपाये रहता था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है. पुलिस पूछताछ में उसने बाइक चोरी की कई वारदातों को स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement