scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

अलीगढ़: भाजपा मंडल अध्यक्ष को सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों ने धुना, लाठी-डंडों से की प‍िटाई

BJP Mandal President was beaten up by sub-inspector and constable
  • 1/8

यूपी के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष को पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी-डंडों से पीटे जाने का मामला संज्ञान में आया है. अतरौली थाना इलाके के जिरौली धूम सिंह चौकी में चौकी इंचार्ज सचिन कुमार व दो सिपाहियों संदीप और नाहर सिंह को तत्काल प्रभाव से न‍िलंबित किया गया है. (अलीगढ़ से श‍िवम सारस्वत/अकरम खान की र‍िपोर्ट)

BJP Mandal President was beaten up by sub-inspector and constable
  • 2/8

इस पूरे मामले की जांच एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल को सौंपी है.

BJP Mandal President was beaten up by sub-inspector and constable
  • 3/8

जानकारी के अनुसार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिगंबर सिंह का गांव में विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों ही पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई. 

Advertisement
BJP Mandal President was beaten up by sub-inspector and constable
  • 4/8

पुलिस लड़ने वाले दोनों ही पक्ष के लोगों को थाने में ले आई जिसके बाद उन लोगों को छुड़ाने पहुंचे दिगंबर सिंह के साथ चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों ने मारपीट कर दी.
 

BJP Mandal President was beaten up by sub-inspector and constable
  • 5/8

इसके बाद जैसे ही इस घटना की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई, उन्होंने हंगामा करते हुए थाने का घेराव कर दिया. 

BJP Mandal President was beaten up by sub-inspector and constable
  • 6/8

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भी पहुंच गए. तब मंडल अध्यक्ष को थाने से छोड़ा गया. इस पूरे घटनाक्रम से एसएसपी को अवगत कराया गया जिसके बाद उनके स्तर से ये कार्रवाई की गई है.

BJP Mandal President was beaten up by sub-inspector and constable
  • 7/8

पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि अतरौली थाना इलाके के एक गांव में दो पक्षों के बीच लड़ाई हो गई थी जिसके बाद सूचना पर पुलिस गई थी. दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले आई थी. उसके बाद ये बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज जिरौली धूम सिंह सचिन कुमार व दो सिपाहियों संदीप और नाहर सिंह ने दिगंबर सिंह के साथ मारपीट व अभद्रता की है.

BJP Mandal President was beaten up by sub-inspector and constable
  • 8/8

एसपी ने आगे बताया क‍ि मामले में प्रारंभिक रूप से एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच मुझे सौंपी गई है. मैं इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट जल्दी एसएसपी को दूंगा.

Advertisement
Advertisement