scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

MP: बिल भुगतान पर मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने 2 को रंगे हाथों पकड़ा, लॉकर से मिले सोना, चांदी और कैश

सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 1/10

लोकायुक्त की टीम ने इंदौर नगर निगम के जानकारी विभाग के अधीक्षक और महिला क्लर्क को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये दोनों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक से गार्डन बनाने का बिल पास करने के बदले रिश्वत ले रहे थे. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने विजय सक्सेना और जनकार्य विभाग में बिल शाखा की क्लर्क हेमाली वैद्य को गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की 10 दिन के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. 

सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 2/10

पुलिस का कहना है कि उज्जैन के रहने वाले धीरेन्द्र चौबे की रूद्र कंस्ट्रक्शन नाम से एक कंपनी है. उन्होंने कुछ समय पहले इंदौर के बीजासेन मंदिर प्रांगण में पार्क के निर्माण का ठेका लिया था. ठेकेदार ने समय पर काम पूरा कर लिया और तय राशि के मुताबिक चौबे ने लगभग 9 लाख रुपये से ज्यादा का बिल नगरनिगम के जनकार्य विभाग में लगा दिया. लेकिन उसके बाद भी उनका बिल पास नहीं हुआ.

सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 3/10

बिला को पास कराने के लिए जनकार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना ने बिल का तीन पर्सेंट यानी 25000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. फिर पीड़ित धीरेन्द्र ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की. इस मामले की जांच के लिए निगम अधिकारी से बातचीत की रिकार्डिंग करवाई गई. जब शिकायत की पुष्टि हुई तो लोकायुक्त के एक ट्रेप टीम का गठन किया और जिसका नेतृत्व डीएसपी प्रवीण बघेल ने किया. 

Advertisement
सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 4/10

रिश्वत मांग रहे आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक खास तरह का प्लान बनाया गया. रणनीति के तहत रूद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक धीरेंद्र चौबे ने वीरेंद्र को ऑफिस में जाकर 25 हजार रुपये दिए और वीरेंद्र ने यह रुपये क्लर्क हेमालि वैद्य को अलमारी में रखने के लिए दे दिए. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया. 

सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 5/10

पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर एमजी रोड थाने पहुंच गई. लोकायुक्त ने की विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है. 

सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 6/10

पुलिस का कहना है कि आरोपी विजय सक्सेना कुछ समय पहले ही जनकार्य विभाग में पदस्थ हुआ है. इससे पहले वो  नक्शा विभाग में रह चुका है. पहले भी उसकी कई शिकायतें हो चुकी हैं. वह नक्शे पास करने के एवज में भी रिश्वत की मांग करता था. रिश्वतखोरी के इस धंधे में और कितने लोग शामिल हैं पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है. सक्सेना द्वारा रिश्वत की राशि में से महिला क्लर्क को भी कुछ राशि दी जाती थी. 
 

सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 7/10

लोकायुक्त को प्रारंभिक जांच में विजय सक्सेना कि 10 बड़ी संपत्तियों के बारे पता चला है. सक्सेना की आलमारी से 10.68 लाख रुपये मिले हैं, इन रुपयों के बारे में उसका कहना है कि उसने अपनी कोई पुरानी जमीन बेची है. यह रुपये उसके हैं. लेकिन वह जमीन कहां पर थी इसकी कोई सही जानकारी वो अब तक नहीं दे पाया है.  

सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 8/10

लोकायुक्त पुलिस को उसके नजदीकी लोगों से ही पता चला कि उसने बीते सालों में काफी जमीन खरीदी है. जो उसने दूसरों के नाम पर ली है. इसके अलावा उसके पास नकदी भी बहुत रहती है. वो इन रुपयों को शाम के समय अपने घर ले जाता था. इसकी जानकारी कुछ दफ्तर के अधिकारियों को भी थी.  

सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 9/10

लोकायुक्त ने जब अरोपी के बैंक लॉकर खुलवाए  तो उसमें से 28 लाख का सोना, डेढ़ लाख की चांदी, 1 लाख रुपये नगद और दूसरे बैंक खाते से 14 लाख रुपये नगद मिले हैं. इसके अलावा इसके पास 10 प्रॉपर्टियां भी मिली है, जिनकी कीमत करोड़ों रुपयों में बताई जा रही है.  

Advertisement
सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा
  • 10/10

 विजय सक्सेना के साथ पकड़ी गई हिमानी वैध के पास से एक डायरी मिली है. जिसमें हिसाब लिखा हुआ है और इस डायरी से कई खुलासे हो रहे हैं. आने वाले समय में कई निगम के अधिकारियों के ऊपर गाज गिर सकती है. 

Advertisement
Advertisement