यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दुल्हन ने ऐसी हरकत की, जिससे उसके साथ पूरा परिवार मुसीबत में पड़ गया है. दुल्हन ने जयमाला के स्टेज पर चढ़ने से पहले रिवॉल्वर से फायर कर दिया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है.
मामला प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मण का पुरवा गांव का है. यहां के रहने वाले गिरजा शंकर पांडेय की बेटी रूपा पांडेय की 30 मई को शादी थी. जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था. उसी दौरान दुल्हन ने ऐसी हरकत की, जिसे देख सभी हैरान रह गए.
रूपा ने स्टेज पर चढ़ने से पहले अपने चाचा राम निवास पांडेय से रिवॉल्वर ले ली. जैसे ही दूल्हा उसका हाथ पकड़कर स्टेज पर चढ़ाने के लिए आगे बढ़ा, तो उसने रिवॉल्वर से फायर कर दिया. इसका वीडियो शादी में आए मेहमानों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दुल्हन ने बेझिझक होकर रिवॉल्वर से फायर किया. दुल्हन के हाथ से गोली चलते ही शादी में आए लोगों ने तेजी से खुशी में चिल्लाना शुरू कर दिया.
नई दुल्हन का फायरिंग करते हुए का ये वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, तो पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दुल्हन और उसके चाचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
जेठवारा कोतवाली पुलिस ने दुल्हन रूपा पांडेय और उसके चाचा राम निवास के खिलाफ आईपीसी की धारा 286, 188, 269, 270 और 51 आपद प्रबंधन अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है.
हालांकि इस मामले में पुलिस जांच करने की बात कहते हुए अग्रिम कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं नई दुल्हन के इस कारनामे से पूरा परिवार परेशान है.