scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

हाथरस: सेंट डालकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, असली कंपनी के पैकेट्स का इस्‍तेमाल

सेंट डालकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, असली कंपनी के रैपर का इस्‍तेमाल.
  • 1/5

दिवाली के मौके पर जमकर घी का इस्‍तेमाल होता है. इसका फायदा उठाने के लिए एक फैक्‍ट्री में सेंट मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था जिसे असली कंपनी के पैकेटों में भरा जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. यह मामला उत्‍तर प्रदेश के हाथरस जिले का है. (हाथरस से राजेश स‍िंंघल की र‍िपोर्ट)

सेंट डालकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, असली कंपनी के रैपर का इस्‍तेमाल.
  • 2/5

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हाथरस जिले के कस्बा सादाबाद में कोतवाली के पीछे रिहायशी इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

सेंट डालकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, असली कंपनी के रैपर का इस्‍तेमाल.
  • 3/5

टीम ने मौके से सौ किलो नकली घी, पांच टीन रिफाइंड ऑयल,  4 टीन वनस्पति घी, 4 पाम तेल के केन और एसेंस की बोतल के अलावा आठ सौ से अधिक नामी ब्रांड के डिब्बे भी बरामद किए हैं.

Advertisement
सेंट डालकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, असली कंपनी के रैपर का इस्‍तेमाल.
  • 4/5

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया है कि यहां बनाए गए नकली घी को ब्रांडेड कंपनियों के असली घी के पैकेटों में पैक करके मार्केट में सप्लाई किया जाता था.

सेंट डालकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, असली कंपनी के रैपर का इस्‍तेमाल.
  • 5/5

छापामार दल ने बरामद माल को सीज कर दिया है और संदेहास्पद घी, रिफाइंड, एसेंस के नमूने लिए हैं. बताया जा रहा है कि दीवाली के त्योहार पर इस नकली घी को ब्रांडेड कंपनी के असली घी के रूप में खपाने की तैयारी थी.

Advertisement
Advertisement