scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

लखनऊ: हवा भरने के मांगे ₹40, तो पेट्रोल पंप कर्मी को कार से घसीटते ले गए बदमाश

 हवा भरने के 40 रुपये मांगने पर कर्मचारी को कार ने घसीटा
  • 1/6

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कार सवार एक शख्स को घसीटकर ले जा रहे हैं. कुछ दूर ले जाने के बाद उसे सड़क के पास फेंक दिया. यह मामला लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र के सरोसा भरोसा मोड़ पर स्थित बालाजी पेट्रोल पंपपर रविवार की दोपहर को हुआ है.    

  हवा भरने के 40 रुपये मांगने पर कर्मचारी को कार ने घसीटा
  • 2/6

बताया जा रहा है कि कार सवार कुछ युवक बालाजी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे. इसके बाद कार सवार ने टायर में नाइट्रोजन हवा भरवाई. इस दौरान पंप कर्मी ने जब पैसे मांगे तब कार चालक ने जेब में हाथ डालकर पैसे देने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही पैसे पकड़ने के लिए उसने कार की खिड़की के अंदर हाथ डाला और कार चालक ने विंडो का शीशा ऊपर चढ़ा दिया. जिसकी वजह से पंप कर्मी का हाथ शीशे में फंस गया और वो गिड़गिड़ाता रहा कि मेरा हाथ छोड़ दो. 20 मीटर कार से घसीटने के बाद कार की विंडो का शीशा खोला और पंप कर्मी नीचे गिर गया.  

हवा भरने के 40 रुपये मांगने पर कर्मचारी को कार ने घसीटा
  • 3/6

यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हालांकि इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की गई. पुलिस पूरे मामले को दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है लेकिन अब तक कार ड्राइवर का कुछ पता नहीं चल सका है. 
 

Advertisement
 हवा भरने के 40 रुपये मांगने पर कर्मचारी को कार ने घसीटा
  • 4/6

पेट्रोल पंप कर्मी के मुताबिक, कार सवार चालक नाइट्रोजन गैस डलवाई थी. उनसे ₹40 मांगे गए तो उन्होंने हाथ जेब में डाल कर पैसे देने का इशारा किया.  मैंने जैसे ही अंदर हाथ बढ़ाया उन्होंने शीशा बंद कर दिया और  मेरा हाथ पूरी तरह से फंस गया. मैं चिल्लाता रहा कि मेरा हाथ छोड़ दीजिए लेकिन वो लोग मुझे 20 मीटर तक घसीटकर ले गए किसी तरह से मेरा हाथ कार की खिड़की से निकला पर वो लोग मौके से फरार हो गए. 

 हवा भरने के 40 रुपये मांगने पर कर्मचारी को कार ने घसीटा
  • 5/6

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक एक शिकायत आई है, जिसकी जांच की जा रही है सीसीटीवी की मदद से कार चालक का पता किया जा रहा है. जो की धारा बनेगी इसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. 

 हवा भरने के 40 रुपये मांगने पर कर्मचारी को कार ने घसीटा
  • 6/6

कार सवार की इस करतूत की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वारदात को देखने के बाद लोगों में गुस्सा है और पुलिस से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement