scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

CCTV से बचने को छत के रास्ते घुसे चोर, ज्वेलर्स शॉप से 20 लाख का माल किया पार

CCTV से बचने के लिए छत के रास्ते ज्वेलर्स शॉप में घुसे चोर.
  • 1/5

हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना शहर में एक ज्वेलर्स की दुकान में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने 20 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. यही नहीं दुकान में लगे सीसीटीवी से बचने के लिए चोरों ने छत का रास्ता अपनाया और दुकान के अंदर घुसकर गैस कटर की मदद से तिजोरी (सेफ) काटकर चोरी की इस पूरी घटना को अंजाम दिया. (इनपुट-बजरंग मीणा)

कुल 20 लाख रुपये का माल गायब.
  • 2/5

जब सुबह ज्वेलर्स शॉप के मालिक रवि कुमार ने दुकान का शटर उठाया और अंदर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. रवि कुमार ने बताया कि शॉप में रखी सेफ (तिजोरी) गैस कटर से कटी हुई मिली और उसके अंदर से सोना, चांदी, नकद मिलाकर कुल 20 लाख रुपये का माल गायब था.

20 लाख का माल किया पार
  • 3/5

रवि कुमार ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. टोहाना के डीएसपी बिरम सिंह खुद मौके पर पहुंचे.

Advertisement
एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच
  • 4/5

डीएसपी ने बताया कि मैंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया है. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. एफएसएल की टीम घटना की जांच करेगी और मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि दुकान में फ्रंट पर लगे सीसीटीवी का कोई फायदा नहीं है क्योंकि चोर छत के रास्ते अंदर घुसे.

चोर दुकान की डीवीआर भी साथ ले गए.
  • 5/5

इसके अलावा चोर दुकान की डीवीआर भी साथ ले गए हैं. फिलहाल पुलिस लिखित शिकायत लेकर पूरी घटना की जांच करने में जुटी है. चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement