scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

जोधपुर: परिजनों के साथ बैठकर रो रहा था, वही निकला किडनैपर और हत्यारा

अपहरण के बाद 7 साल के बच्चे की हत्या (फाइल फोटो)
  • 1/5

राजस्थान के जोधपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, घर के सामने खेलते हुए एक 7 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद बच्चे की हत्या कर दी गई थी. इस दर्दनाक घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है. बुधवार को उसका शव घर से 5 किमी दूर पोलो ग्राउंड के पास नाले में प्लास्टिक के बोरे में मिला. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बच्चे का अपहरण और हत्या पड़ोसी ने की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

(फाइल फोटो)

(फाइल फोटो)
  • 2/5

बुधवार को बच्चे का शव जोधपुर रेंज आईजी के घर के पास नाले में प्लास्टिक के बोरे में मिला था. मृतक बच्चा अपने परिवार का इकलौता बेटा था. बच्चे की हत्या का पता चलते ही इलाके के लोगों ने दुकानें बंद कर दीं और सड़क जाम कर दी. अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई थी. पुलिस ने बच्चे की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए कहा कि आरोपी का नाम सोनी है. जिसका पीड़ित परिवार के घर आना जाना था. आरोपी ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल करके फिरौती मांगी थी.  

अपहरण के बाद 7 साल के बच्चे की हत्या (फोटो- अशोक शर्मा)
  • 3/5

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपना गुनाह छुपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक बच्चे के परिवार वालों के साथ बैठकर रो रहा था पर वही हत्यारा निकला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने तुरंत मीटिंग बुलाकर अलग-अलग टीमें गठित कर हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे. 

Advertisement
अपहरण के बाद 7 साल के बच्चे की हत्या (फाइल फोटो)
  • 4/5

बता दें,  बच्चे का शव सुबह रेंज आईजी के निवास के सामने आटे के कट्टे में मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने बताया कि राह चल रहे मजदूरों ने बोरे में शव होने की सूचना दी थी. इकलौते बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है. बच्चे के पिता बंसीलाल हलवाई का काम करता हैं, उन्होंने बताया कि दो बड़ी बेटियों के बाद एक बेटा हिमांशु हुआ था. 

अपहरण के बाद 7 साल के बच्चे की हत्या, आरोपी अरेस्ट (फोटो- अशोक शर्मा)
  • 5/5

इस मामले में पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि 15 मार्च को जोधपुर के खांडा फलसा थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. जिसकी जांच की जा रही थी लेकिन बुधवार को बच्चे का शव मिला. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में उसे सख्स से सख्त सजा दिलाई जाएगी. 

Advertisement
Advertisement