scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

UK: 40 साल बाद रेप केस में मिलने वाली थी सजा, लेकिन दोषी ने खुद को मारी गोली और..

UK Convicted Rapist
  • 1/7

ब्रिटेन में रेप केस (Rape Case) में दोषी करार दिए गए एक शख्स (Convicted Rapist) ने खुद को गोली मार ली. दोषी ने सजा सुनाए जाने वाले दिन ही गोली मारकर खुद की जान ले ली. बताया गया कि शख्स को कड़ी सजा सुनाई जा सकती थी. 

(सभी सांकेतिक फोटो- गेटी) 

UK Convicted Rapist
  • 2/7

मामला ब्रिटेन (UK) के East Devon का है, जहां 1980 की शुरुआत में ओवेन गोफ (Owen Goff) नाम के शख्स पर एक बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा था. 

UK Convicted Rapist
  • 3/7

लंबे समय तक केस चलने के बाद उसे रेप का दोषी पाया गया. दोषी पाए जाने के वक्त ओवेन गोफ की उम्र 68 साल थी. उस पर रेप समेत कई यौन अपराधों में केस चल रहा था. 

Advertisement
UK Convicted Rapist
  • 4/7

लेकिन इस बीच खबर आई कि जिस दिन रेपिस्ट ओवेन गोफ को कोर्ट द्वारा सजा दी जानी थी, उसने खुद को गोली मार ली. कोर्ट उसे कड़ी सजा सुनाने वाला था, दोषी को लंबे समय जेल में ही जिंदगी बितानी पड़ सकती थी.

UK Convicted Rapist
  • 5/7

एक्सेटर क्राउन कोर्ट (Exeter Crown Court) में अपनी सजा की सुनवाई के लिए ओवेन मौजूद नहीं था. जिसके बाद बीते गुरुवार को यह सार्वजनिक किया गया कि उसने उस दिन खुद को गोली मार ली थी. गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. 
 

UK Convicted Rapist
  • 6/7

इस घटना पर जज टिमोथी रोज ने कहा कि इस केस का एक बहुत ही दुखद यात हुआ, क्योंकि ओवेन की मौत अपने ही हाथों हुई है. कोर्ट ने उसे अभद्र व्यवहार, एक रेप समेत 6 मामलों में दोषी पाया था. 

UK Convicted Rapist
  • 7/7

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता ने बताया कि कैसे ओवेन गोफ ने 11 साल की उम्र में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी. बाद में उसने उसके साथ रेप भी किया. हालांकि, सजा मिलने से पहले ही उसने खुद को गोली मार ली.

Advertisement
Advertisement