scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

सातवीं क्लास की छात्रा ने बच्चे को द‍िया जन्म, क्लासमेट ने ब्लैकमेल कर किया था रेप

Childbirth of a 13 year old minor allegations against a minor classmate
  • 1/5

पश्च‍िम बंगाल के नद‍िया से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां 13 साल की मासूम बच्ची ने एक बच्चे को जन्म द‍िया. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके क्लासमेट ने ही ब्लैकमेल कर उसका रेप किया था. (प्रतीकात्मक फोटो) (नद‍िया से व‍िश्वजीत बनर्जी की र‍िपोर्ट)

Childbirth of a 13 year old minor allegations against a minor classmate
  • 2/5

नद‍िया के धनताला थाने के अंतर्गत यह मामला सामने आया है. इस घटना के बाद नाबाल‍िग आरोपी, अपने पर‍िवार के साथ बांग्लादेश भाग गया है.आरोपी के दादा बांग्लादेश में रहते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Childbirth of a 13 year old minor allegations against a minor classmate
  • 3/5

पीड़‍िता की मां ने थाने में श‍िकायत दर्ज करवाई है सातवीं क्लास में पढ़ने वाली उसकी बेटी के साथ उसके क्लासमेट ने शारीर‍िक छेड़खानी की और फ‍िर मोबाइल फोन में उन फोटो को सेव कर उसे ब्लैकमेल क‍िया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Childbirth of a 13 year old minor allegations against a minor classmate
  • 4/5

इस मामले में पीड़‍िता की मां डरी हुई हुई हैं और वह इंसाफ चाहती हैं. पीड़‍ित पर‍िवार ने इसी आधार पर धनताला पुल‍िस स्टेशन में श‍िकायत की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Childbirth of a 13 year old minor allegations against a minor classmate
  • 5/5

इस श‍िकायत के आधार पर संबंध‍ित थाने की पुल‍िस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में नाबाल‍िग आरोपी भगोड़ा है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement