उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स का शव घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला. पिता की लाश के साथ बच्चे तीन दिन तक भूखे पेट रहे. जब बच्चों से भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने पड़ोसियों से खाना मांगा फिर इस आत्महत्या का राज खुला.
मासूम बच्चों ने पड़ोसियों को बताया कि दो दिनों से पिता उनसे बात नहीं कर रहे, खाना नहीं दे रहे, तब पड़ोसियों ने उनके घर जाकर देखा तो बच्चों का पिता फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. यह दृश्य देखकर सब सहम गए. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह मामला बरेली के थाना इज्जत नगर इलाके के बैरियर वन चौकी के गायत्री नगर का है. पड़ोसियों का कहना है कि लॉकडाउन में शख्स की नौकरी चली गई थी. जिसकी वजह से घर में आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी. मृतक की एक 4 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है.
आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पति और पत्नी के बीच विवाद होता था. जिसकी वजह से पत्नी बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी. घर पर कोई नहीं था. बच्चे सो रहे थे. उस दौरान शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोस में रहने वाले शख्स मनोज ने बताया कि बच्चे उनके घर आए. उन्होंने बताया कि हमने कुछ नहीं खाया है वो भूखे हैं और उनके पापा मर गए हैं.
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये पत्नी से नाराजगी के चलते फांसी लगा लेने का मामला लग रहा है.
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घर की तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इस घटना को लेकर आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
वहीं मृतक की पत्नी को इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. महिला अपने परिजनों के साथ घर आ गई है. पुलिस पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर भी छानबीन करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.