श्रीनिवासुलु के घर से 3 किलो सोने और हीरे की ज्वेलरी के अलावा करीब एक करोड़ रुपये कैश के रूप में मिले. सोने की भी इस समय कीमत डेढ़ करोड़ रुपये के करीब है.
तेलुगूदेशम पार्टी के कार्यकाल में एपीसीओ (आंध्र प्रदेश स्टेट हैंडलूम वेवर्स कॉपरेटिव सोसायटी) के चेयरमेन रहे गुज्जुला श्रीनिवासुलु के घर पर सीआईडी ने छापा मारा तो वह सोने की चमक देख दंग रह गई. (हैदराबाद से आशीष पांडेय की रिपोर्ट)
सीआईडी ने यह रेड तब मारी जब टीडीपी सरकार के दौरान आंध्र प्रदेश में एपीसीओ के चेयरमेन रहे गुज्जुला श्रीनिवासुलु के खिलाफ अनियमिता बरतने के आरोपों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी.
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि पूर्व चेयरमैन और अन्य लोगों ने नकली बुनकर सहकारी समितियों की मदद से सरकारी धन की हेराफेरी की. उन्होंने स्कूली बच्चों, पुलिस और स्वच्छता कर्मचारियों को हैंडलूम के बजाय पॉलिस्टर के कपड़े आपूर्ति किए.