scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Patna: दीवार पर प्लास्टर को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

पटना के मनेर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर हुआ खूनी संघर्ष.
  • 1/5

बिहार की राजधानी पटना के मनेर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत भी हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ब्रह्मचारी पोखर इलाके के पास आगजनी कर दी. शव को एनएच-30 पर रखकर जाम लगा दिया. (इनपुटः मनोज कुमार सिंह)

पटना के मनेर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर हुआ खूनी संघर्ष.
  • 2/5

मनेर थाना के ब्रह्मचारी पोखर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. बताया गया है कि दीवार पर प्लास्टर कराए जाने को लेकर एक पक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा था. इस मामले में दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ, जिसके बाद आज पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में फैसला होना था, जहां नंद कुमार राय का पक्ष तो पहुंच गया लेकिन आरोपी पड़ोसी यहां हमला करने के इरादे से पहुंचे. 

पटना के मनेर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर हुआ खूनी संघर्ष.
  • 3/5

पंचायत शुरू होने से पहले ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान पथराव के लिए मोर्चाबंदी हो गई. जमकर हुए पथराव से क्षेत्र में भगदड़ मच गई. सूचना पर गांव में पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद मामला शांत हो सका.

Advertisement
पटना के मनेर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर हुआ खूनी संघर्ष.
  • 4/5

उधर पथराव के दौरान घायल हुए सुरेंद्र राय के बेटे नंद कुमार राय को उपचार के​ लिए लोग अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में ही नंद कुमार की मौत हो गई. इससे परिजनों में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान जमकर हंगामा किया गया. हाइवे पर आगजनी भी कर दी गई. 

पटना के मनेर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर हुआ खूनी संघर्ष.
  • 5/5

हंगामे की सूचना​ मिलते ही थानाध्यक्ष मनेर मधुसूदन कुमार मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित लोगों का समझा बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना में घायल हुए करीब आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement