हरियाणा में झज्जर जिले के कोरोना हॉटस्पॉट बने बहादुरगढ़ शहर में बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अचानक औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर जितेन्द्र कुमार, एसपी राजेश दुग्गल व एसडीएम हेमंत कुमार ने बहादुरगढ़ की ओमैक्स सिटी में भी एक क्लब के अंदर चल रही शादी की पार्टी में रेड मारी.
यहां चल रही पार्टी को लेकर अधिकारी काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने उसी दौरान ही क्लब के मैनेजर व पार्टी के आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए.
इस दौरान अधिकारियों ने यह भी आदेश दिए कि अब कंटेनमेंट जोन में शादी समारोह करने वालों के खिलाफ एफआईआर हर हाल में दर्ज की जाए.
इसी दौरान ये अधिकारी अपने प्रशासनिक अमले के साथ सेक्टर-6 की मार्केट पहुंचे और यहां उन्होंने प्रापर्टी का ऑफिस खोलकर बैठे डीलरों के रवैए पर अपनी नाराजगी जताई. इतना हीं नहीं अधिकारियों ने इन प्रापर्टी डीलरों पर भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.