यूपी के आज़मगढ़ जिले में महनाजपुर थाना अंतर्गत जमुखा गांव से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जहां प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है.
मृतक धर्मेंद्र ने अपने ननिहाल मिर्जापुर थाना सादात में संजू से प्रेम विवाह किया था. दोनों पक्ष इनके प्रेम विवाह से नाराज थे लेकिन मान मनौव्वल के बाद जुलाई 2020 में लड़की के घर बैंड-बाजे सहित बारात गई और विवाह हुआ.
शादी के बाद धर्मेंद्र अपनी पत्नी संजू के साथ रहने लगा. कुछ दिन बाद धर्मेंद अपनी पत्नी को माता-पिता और बड़ी भाभी के साथ छोड़कर नौकरी के सिलसिले में मुम्बई चला गया और वहां से फरवरी 2021 में वापस आया.
धर्मेंद्र वापस 5 मार्च को मुम्बई जाने वाला था लेकिन उससे पहले ही सहारे के लिए लगे पाइप में नायलॉन की रस्सी में एक छोर पर पति और दूसरे छोर पर पत्नी का झूलता हुआ शव बरामद हुआ.