scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कातिलाना हमले के आरोपी को झाड़ू लगाने की शर्त पर बेल, हर रव‍िवार करनी होगी हॉस्‍प‍िटल में सफाई

जमानत के बदले हर रविवार हॉस्‍प‍िटल में लगानी होगी झाड़ू
  • 1/5

मध्य प्रदेश में खंडवा की स्थानीय अदालत ने एक केस में जमानत देने के ल‍िए अनोखी शर्त रखी. शर्त ये थी क‍ि जमानत के बदले व्यक्ति को हर रविवार स्थानीय सीएमएचओ ऑफिस, हॉस्पिटल जाकर श्रमदान करना होगा. (खंडवा से जय नागड़ा की रिपोर्ट)

जमानत के बदले हर रविवार हॉस्‍प‍िटल में लगानी होगी झाड़ू
  • 2/5

दरअसल, 24 दिसंबर की रात खण्डवा के कंजर मोहल्ला में दो पक्षों में हिंसक विवाद हो गया था जिसमें 18 वर्षीय मोहम्मद अलीम और उसके कुछ साथियों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा.

जमानत के बदले हर रविवार हॉस्‍प‍िटल में लगानी होगी झाड़ू
  • 3/5

पुलिस में आईपीसी के सेक्शन 307 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. एक आरोपी मोहम्मद अलीम के वकील ने जब जमानत अर्जी लगाई तो कोर्ट ने 25 हज़ार रुपये की जमानत के साथ स्वच्छता और कोरोना को देखते हुए आदेश दिया कि अलीम प्रत्येक रविवार को सीएमएचओ ऑफिस जाकर श्रमदान करेगा.

Advertisement
जमानत के बदले हर रविवार हॉस्‍प‍िटल में लगानी होगी झाड़ू
  • 4/5

कोर्ट के इस आदेश के बाद अलीम बाकायदा मास्क लगाकर कोविड 19 के निर्देशों की पालना करते हुए अस्पताल पहुंचा और सफाई में जुट गया. अलीम ने सड़क पर झाड़ू लगाई और इधर-उधर बिखरा कचरा भी समेटा. लोगों के लिए ये कौतूहल का विषय बना रहा कि ये सफाई कर्मचारी न होते हुए भी सफाई क्यों कर कर रहा है. जब लोगों को पता चला कि अलीम कोर्ट के निर्देश की पालना कर रहा है तो सभी ने इस फैसले को सराहा.

जमानत के बदले हर रविवार हॉस्‍प‍िटल में लगानी होगी झाड़ू
  • 5/5

अलीम ने कहा कि वो इस फैसले से खुश है. इससे स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा. आज सफाई करके अच्छा लगा. लोगों से अपील करता हूं कि स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाये और किसी विवाद में न पड़ें.

Advertisement
Advertisement