scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

किडनैपिंग का किंगपिन गिरफ्तार! 10 सालों से तलाश रही थी 3 राज्यों की पुलिस

10 सालों से छुपे अपराधी को पुलिस ने खोज निकाला (फोटो- हरिओम सिंह)
  • 1/5

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बिहार का एक शातिर अपराधी पिछले 10 सालों से छुपा हुआ था और किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी. बुधवार को जब पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस शातिर अपराधी को अरेस्ट किया तब सारा मामला खुला. बताया जा रहा है कि इस अपराधी के खिलाफ 50 से ज्यादा अपहरण के मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं. इस गिरफ्तारी के बाद से इलाके लोग हैरान हैं. 

(फोटो- हरिओम सिंह)

 10 सालों से छुपे अपराधी को पुलिस ने खोज निकाला (हरिओम सिंह)
  • 2/5

किसी को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं कि शहर के एक नामी होटल में इतना बड़ा अपराधी छुपा रह सकता है. बुधवार क पश्चिम बंगाल की क्राइम ब्रांच की टीम सिंगरौली पहुंची और इस होटल संचालक जिसका नाम चंद्रमोहन है उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस का कहना है इस शातिर अपराधी का यह असली नाम नहीं है बल्कि इसका का असली नाम चंदन सोनार है जो मूल रूप से बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है.  

10 सालों से छुपे अपराधी को पुलिस ने ढूंढ निकाला (हरिओम सिंह)
  • 3/5

अपराध की दुनिया में इस शातिर अपराधी ने कॉलेज के जमाने में ही अपना कदम रख दिया था. 2019 में वेस्ट बंगाल में एक राजनेता एवं बड़े व्यापारी के अपहरण के मामले में बंगाल पुलिस इस शातिर अपराधी की तलाश कर रही थी और तलाश करने के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस को पता चला कि यह शातिर अपराधी मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में छुपा हुआ है, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सिंगरौली जिले में 10 साल से रह रहे चंदन सोनार ने यहां पर कोई अपराध नहीं किया है. चंदन पहचान छुपा कर होटल का संचालन कर रहा था. 

Advertisement
10 सालों से छुपे अपराधी को पुलिस ने ढूंढ निकाला (हरिओम सिंह)
  • 4/5

सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिंगरौली पुलिस से संपर्क किया था कि उनके यहां एक शातिर अपराधी चंदन कुमार छुपा हुआ है. उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है वर्तमान में वर्धमान जिला शालनपुर थाना वर्ष 2019 में पंजीबद्ध हुआ था जिसमें यह आरोपी वांटेड है और सिंगरौली जिले में रह रहा है. इस सूचना के प्राप्त होने के बाद बैढ़नन थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच पश्चिम बंगाल की पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गनियारी में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.

10 सालों से छुपे अपराधी को पुलिस ने ढूंढ निकाला (हरिओम सिंह)
  • 5/5

पश्चिम बंगाल पुलिस के बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. यह शातिर अपराधी बिहार के हाजीपुर जिले का रहने वाला था और पढ़ाई के दौरान ही इसके खिलाफ कई मर्डर और अपहरण के मामले दर्ज हुए थे. बिहार के हाजीपुर एवं झारखंड के रांची जेल में यह अपराधी करीब 6 साल रहा है और  2011 में जेल से छूटने के बाद अपना ठिकाना बदल दिया था और ठेकेदारी और होटल के धंधे में आ गया था. 

Advertisement
Advertisement