scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

किताब में छिपा रखी थी 68 करोड़ की हेरोइन, दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विदेशी गिरफ्तार

68 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
  • 1/5

कस्टम अधिकारियों ने रविवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशियों को 9 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स हेरोइन के साथ हिरासत में लिया है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 68 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी है.

68 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
  • 2/5

दरअसल, हिरासत में लिए गए दोनों विदेशी युगांडा के नागरिक हैं, जो फ्लाइट संख्या क्यूआर-578 से दोहा होते हुए दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली हवाई अड्डे पर उनके पहुंचने के बाद अधिकारियों को दोनो की गतिविधियों पर शक हुआ. इसके बाद दोनों की तलाशी शुरू कर दी गई.

68 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
  • 3/5

उनके दस्तावेजों की जांच करने के बाद एयर कस्टम अधिकारियों ने उनके बैगों की जांच की, जिसमें सफेद रंग के पाउडर के 51 पाउच बरामद हुए. सफेद पाउडर दिखने वाले पदार्थ का कुल वजन 9.8 किलोग्राम था. 

इस पाउडर को किताब और बैग के अंदर अलग-अलग तरीकों से छुपा कर रखा गया था. दिल्ली एयरपोर्ट के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ कस्टम ने कहा कि जब इस बरामद सामग्री की जांच की गई तो पता चला कि यह मादक पदार्थ हेरोइन थी जिसकी कीमत 68 करोड़ रुपये तक हो सकती है.

Advertisement
68 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
  • 4/5

दोनों युगांडा के नागरिकों पर नारकोटिक्स, ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है और उनसे ड्रग रैकेट के बारे में पूछताछ की जा रही है जिसके लिए वे काम कर रहे थे.

68 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
  • 5/5

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक यह देश के किसी भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाली हेरोइन या नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी खेप है जिसे जब्त किया गया है. कस्टम अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement