दवा की दुकान के पास एक बाल्टी में जब लोगों ने कटा हाथ देखा तो हंगामा मच गया. इस बारे में कई कयास लगाए गए लेकिन बाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया. रांची में बरियातू थाना इलाके के तीतर टोली में दवा दुकान के पास बाल्टी में कटा हुआ हाथ मिला था जिसकी गुत्थी अब सुलझने की स्थिति में है. (रांची से मृत्युंजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
पुलिस को जांच में पता चला है कि कटा हाथ रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीकरी निवासी गोपाल महतो के पुत्र सचिन कुमार का है. सचिन कैंसर से पीड़ित है जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है.
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि कैंसर मरीज सचिन को 18 अगस्त को रिम्स में कैंसर विभाग में भर्ती कराया गया था.
हॉस्पिटल में 23 अगस्त को ऑपरेशन कर हाथ काट कर अलग कर दिया गया था और बायोप्सी टेस्ट के लिए लालपुर के एक लैब में उस कटे हाथ को भेजा जा रहा था.