scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

लखनऊ में पुलिस के सामने मंच पर बार बालाओं का डांस! कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
  • 1/6

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बर्थडे पार्टी में बार बालाएं जमकर नाच रही हैं जबकि सैकड़ों लोग बर्थडे पार्टी में मौजूद रहे. यहां तक कि आरोप है कि पुलिसकर्मी खुद बैठकर बार बालाओं का डांस देखते नजर आए. 

लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
  • 2/6

दरअसल, यह घटना लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र की है, यहां स्थित हरदा कॉलोनी के पास रामसेवक नाम के व्यक्ति ने अपने घर में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. इस आयोजन में आधा दर्जन बार बालाएं बाहर से बुलाई गई थीं. देर रात बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था. इस डांस को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे. 

लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
  • 3/6

डांस कार्यक्रम में मौजूद लोग कोरोना के किसी भी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे थे. आरोप है कि हद तो तब हो गई जब रात में तैनात पुलिस कर्मी खुद बैठकर डांस का मजा लेते रहे. बार बालाओं के डांस पार्टी में किसी व्यक्ति ने मास्क तक नहीं लगाया था. 

Advertisement
लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
  • 4/6

मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने पुलिस ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. एसपी लखनऊ ग्रामीण डॉक्टर हृदेश कुमार के मुताबिक जन्मदिन की पार्टी हो रही थी जिसमें रात की ड्यूटी में कुछ पुलिसवाले तैनात थे.

लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
  • 5/6

उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद कोरोना नियमों के उल्लंघन और मास्क न लगाए जाने की वजह से उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. यह मामला प्रशासन और डीएम के संज्ञान में लाया जा चुका है. मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
  • 6/6

बता दें कि यह सब तब हुआ है जब कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राजधानी लखनऊ में सख्ती के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement