scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Darbhanga: ATM में कैश लोड कर रहे बैंककर्मी, बदमाश लूट कर ले गए 12 लाख

Darbhanga Armed Attack firing ATM Cash Van Employees
  • 1/5

बिहार चुनाव आते है अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं. दरभंगा में ATM में कैश डालने गए कर्मचारियों पर अचानक हमला किया गया. घात लगाए बैठे हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की और करीब 12 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. इस दौरान एक राहगीर को भी गोली लग गई. हथियारबंद अपराधियों पुलिस चौकसी के बीच बैंक ऑफ इंडिया के ATM में कैश लोड करने पहुंचे कर्मचारियों पर हमला कर दिया.  (रिपोर्टः प्रह्लाद कुमार)

Darbhanga Armed Attack firing ATM Cash Van Employees
  • 2/5

हमलावरों ने बंदूकों और हथियारों के बल पर 12 लाख रुपए से ज्यादा की रकम लूट ली. इस दौरान वे बीच-बीच में फायरिंग भी करते रहे. उनकी इस गोलीबारी में एक राहगीर को गोली लग गई और वह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Darbhanga Armed Attack firing ATM Cash Van Employees
  • 3/5

वहीं, तीनों अपराधी घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए. घटना की वारदात वहां लगे एक CCTV में कैद हो गई. अपराधियों के फायरिंग करने का वीडियो मिलने के बाद उनकी पहचान की जा रही है. 

Advertisement
Darbhanga Armed Attack firing ATM Cash Van Employees
  • 4/5

घटना सोमवार शाम की है. घटना के बाद दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. एसएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी कई तरह की बात सामने आ रही है. सभी बिन्दुओं पर पुलिस गहन जांच कर रही है .

Darbhanga Armed Attack firing ATM Cash Van Employees
  • 5/5

वहीं, अपराधियों के गोली से घायल मनीष कुमार ठाकुर ने कहा कि वह अपनी बाइक पार्क कर रहे थे. तभी कई लोग अचानक गोली चलाने लगे. एक गोली उन्हें आकर लग गई. वे वहां पहुंचे ही थे कि घटना हो गई. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
Advertisement