scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

ढाई फीट गहरी पानी की टंकी में मिला एक माह की बच्ची का शव, रहस्यमय है मौत

Representative image
  • 1/5

एक साल की बच्ची घर से गायब हुई तो पिता ने उसके गायब होने की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में जब घर खंगाला गया तो ढाई फीट गहरी पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला और बच्ची की मां घर से गायब मिली. यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के भोपाल की है.
 

Representative image
  • 2/5

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, खजूरी सड़क इलाके में रहने वाले सचिन मेवाड़ा की एक महीने की बेटी का शव किचन में रखी एक पानी की टंकी में मिला. टंकी का ढक्कन लगा हुआ था.

Representative image
  • 3/5

पुलिस इस मामले में बच्ची की मां को ही संदेह की नजरों से देख रही है क्योंकि 11 सदस्यों के परिवार में मां ही घर से गायब है और जब बेटी गायब हुई तो मां ही कमरे में थी. इससे पहले बुधवार को जब बच्ची गायब हुई तो दोपहर में ही बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी.

Advertisement
Representative image
  • 4/5

बाद में घर के अंदर सामानों की तलाशी ली गई तो बच्ची पानी से भरी टंकी में मृत मिली. टंकी का ढक्कन लगा हुआ था. इससे पुलिस को शक पैदा हो रहा है कि बच्ची को पानी की टंकी में डालकर ऊपर से ढक्कन बंद किया गया होगा.

Representative image
  • 5/5

परिजनों का कहना है कि बच्ची की मां को देवी आती थी. वह झाड़फूंक भी करती थी. परिवार को बेटे की चाह थी इसलिए संदेह जताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या के पीछे मां का हाथ हो.

Advertisement
Advertisement