scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

6 बड़ी सर्जरी के बावजूद जिंदा लाश बनी 4 साल की रेप पीड़िता, दहला देगी दरिंदगी की दास्तान

6 बड़ी सर्जरी के बावजूद 4 साल की मासूम रेप के बाद जिंदा लाश, आंसू लाने वाली सच्चाई.
  • 1/7

सूरत में पिछले दो साल से अस्पताल के बेड पर जिंदा लाश के तरह सिसकती और बिलखती मासूम को शायद ये भी नहीं पता है कि उसके साथ क्‍या हुआ है. रेप के दर्द का अहसास पीड़िता और उसके परिवार से ज्‍यादा भला कौन समझ सकता है. डॉक्टर बच्ची के ठीक होने की उम्मीद में बार-बार सर्जरी पर सर्जरी कर रहे हैं. (अहमदाबाद से गोपी घांघर की र‍िपोर्ट)        

6 बड़ी सर्जरी के बावजूद 4 साल की मासूम रेप के बाद जिंदा लाश, आंसू लाने वाली सच्चाई.
  • 2/7

सूरत में रेप के दर्द की शुरुआत 1 अक्‍टूबर 2018 में हुई थी. सूरत शहर के डिंडोली इलाके में रहने वाली एक 4 साल की मासूम को पड़ोस में रहने वाला 25 साल का युवक रोशन चॉकलेट दिलाने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया था.

6 बड़ी सर्जरी के बावजूद 4 साल की मासूम रेप के बाद जिंदा लाश, आंसू लाने वाली सच्चाई.
  • 3/7

रोशन ने मासूम के साथ ऐसी दरिंदगी दिखाई कि मासूम का इलाज करने वाले डॉक्‍टर भी दंग रह गए. इस घटना को भले ही दो साल हो गए हैं लेकिन आज भी मासूम हॉस्‍प‍िटल के बिस्‍तर पर है. इस बीच 4 साल की बच्‍ची की उम्र 6 साल हो गई और अब तक 6 बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं लेकिन बच्‍ची अभी भी आम लड़कियों की तरह गुड्डे-गुड़ियों से नहीं खेल पाती. 

Advertisement
6 बड़ी सर्जरी के बावजूद 4 साल की मासूम रेप के बाद जिंदा लाश, आंसू लाने वाली सच्चाई.
  • 4/7

24 घंटे अपनी बेटी का दर्द देखने वाली मां के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे. रोते हुए उसकी मां का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल में बंद कर दिया है. वह जेल में आराम से खा-पी रहा है लेकिन मेरी बच्‍ची उस दिन के बाद एक बार भी मां नहीं बोल पाई है.

6 बड़ी सर्जरी के बावजूद 4 साल की मासूम रेप के बाद जिंदा लाश, आंसू लाने वाली सच्चाई.
  • 5/7

आज से दो साल पहले जब सूरत में मासूम के साथ दरिंदगी हुई थी तब गुजरात सरकार ने सूरत की विशेष अदालत में फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल शुरु करवाया था और सूरत की विशेष अदालत ने 21 नवंबर 2019 को आरोपी रोशन को जीवन की आखरी सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई थी. आरोपी आज भी सूरत की जेल में बंद है मगर पीड़िता की मां को आज भी न्याय अधूरा लगता है. मां का कहना है कि उसे मौत की सजा होनी चाहिए. आज मेरी बेटी जिस हाल में है, उसके लिए जिम्मेदार शख्स को सिर्फ और सिर्फ मौत की सजा होनी चाहिए.

6 बड़ी सर्जरी के बावजूद 4 साल की मासूम रेप के बाद जिंदा लाश, आंसू लाने वाली सच्चाई.
  • 6/7

रेप की शिकार मासूम और उसके परिवार के लिए महिला वकील प्रतिभा देसाई सामने आईं. उसने न सिर्फ बच्ची का अदालत में केस लड़ा बल्कि बच्ची के इलाज का बीड़ा भी उठाया. प्रतिभा देसाई का कहना है कि मैंने बच्ची को ठीक करने की जिम्‍मेदारी उठाई है. अभी बच्ची की तबीयत धीरे-धीरे सुधर रही है लेकिन उसे थोड़ा ठीक होने के लिए एक और ऑपरेशन करना पड़ेगा. 

6 बड़ी सर्जरी के बावजूद 4 साल की मासूम रेप के बाद जिंदा लाश, आंसू लाने वाली सच्चाई.
  • 7/7

सूरत के रांदेर इलाके में स्थित Love & Care नाम के एक निजी अस्पताल में बच्ची का 6वां मेजर ऑपरेशन हुआ है. डॉक्टर दीप्ति पटेल का कहना है कि उम्मीद करते हैं कि बच्ची अब जल्द ठीक हो जाएगी. इससे पहले 3 ऑपरेशन सूरत के महानगर पालिका संचालित स्मीमेर अस्पताल में हो चुके हैं और एक ऑपरेशन अहमदाबाद के अस्पताल में हो चुका है. 4 साल की उम्र में हैवानियत का शिकार हुई इस मासूम के बीते दो साल में 6 बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं. मासूम अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. 

Advertisement
Advertisement