यूपी के लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर फॉर्च्यूनर कार बैक करते समय 5 साल का मासूम बच्चा उसकी चपेट में आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया.
(फोटो- आशीष श्रीवास्तव)
जानकारी के मुताबिक चौक थाना क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी में रफीक अहमद सब्जी और फल की दुकान लगाते हैं. शाम के समय उनका 5 साल का बेटा घर के बाहर के खेला था. इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी को बैक कर रहे ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी और टायर के नीच आ गया.
बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
पश्चिमी जोन के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर गोंडा का रहने वाला व्यवसायी आरिफ है. वह परिवार के साथ खरीदारी करने आए थे. कार बच्चे के घर के पास ही पार्क की थी. बच्चा खेल रहा था कार बैक करते समय हादसा हुआ है. आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक्शन लिया जा रहा है.