पंजाब के जालंधर के पीएपी कंपलेक्स के गेट नंबर 3 पर ड्यूटी दौरान एक एएसआई की गोली लगने से मौत हो गई. गोली चलने की घटना गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
(फोटो- सीसीटीवी
अक्सर ऐसा बोला जाता है कि मौत कब, कहां किस समय आ जाए कुछ नहीं पता. एएसआई परमजीत सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा कि मृतक परमजीत सिंह आराम से ड्यूटी कर रहे हैं और साथी से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने अपने कंधे पर बेल्ट से कार्बाइन टांगी हुई है. अचनाक खड़े-खड़े बिना कुछ किए कंधे पर टंगी कार्बाइन की बेल्ट खुल जाती है, कार्बाइन नीचे गिरती है और वैसे ही गोली चल जाती है, जो उनके सीधे आंख को चीरते हुए सिर के ऊपर से निकल गई.
शुरुआती जांच के मुताबिक उसकी कार्बाइन जमीन पर गिरी, जिसे उठाते वक्त यह गोली चली और सीधे परमजीत सिंह की आंख पर जा लगी. CCTV कैमरे की फुटेज से भी यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा इसी तरह हुआ है.
इस दर्दनाक हादसे में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई. परमजीत सिंह पीएपी एएसआई के तौर पर 27 बटालियन में तैनात थे. मौके पर आईजी एसके कालिया, कमांडेंट मनजीत सिंह ढेसी, एसीपी जालंधर कैंट मेजर सिंह और एसएचओ कैंट अजयाब सिंह पहुंचे. इस मामले की जांच की जा रही है.