scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मां की कोरोना से मौत, बेटे का आरोप- अस्पताल ने बदल दिया शव, हंगामा

covid Hospital.
  • 1/5

कोरोना काल को शुरू हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है. तबसे लेकर अब तक गुजरात के सूरत का मुख्य सिविल कोविड हॉस्पिटल विवादों में घिरा रहा है. इस कोविड हॉस्पिटल ने इस बार लापरवाही की सारी हदें पार कर दी हैं. आरोप है कि कोरोना की वजह से दो महिलाओं की जान चली गई और अस्पताल ने उनके शव को अलग-अलग परिवारों को दे दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

 Surat.
  • 2/5

इस बात से भड़ककर एक परिवार ने कोविड हॉस्पिटल में हंगामा किया. दरअसल, पिछले 10 दिनों से कोविड हॉस्पिटल में 38 वर्षीय शबाना बेन मोहम्मद अंसारी का कोरोना का इलाज चल रहा था. इसी कोविड हॉस्पिटल में सुशीला बेन का भी इलाज चल रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Surat.
  • 3/5

वहीं, शबाना की मौत होने पर अस्पताल ने उनके बेटे अनश अंसारी और अन्य परिजनों को मामले की जानकारी दी. जब शबाना के परिजन रिपोर्ट निकलवाने डॉक्टर के पास गए तब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी मां की मौत हो गई है और उनकी लाश हिंदू परिवार में चली गई है जिसका अंतिम संस्कार भी हो चुका है.(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
gujrat.
  • 4/5

शबाना अंसारी के बेटे का आरोप है कि कोविड हॉस्पिटल के डॉक्टर उन्हें मृतक सुशीला का शव अंतिम संस्कार के लिए दे रहे हैं जो उन्हें स्वीकार्य नहीं है. दूसरी तरफ, परिजनों ने अस्पतालवालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

surat police.
  • 5/5

कोविड हॉस्पिटल में लाश बदले जाने को लेकर शबाना के परिजनों को यहां जमकर हंगामा किया था. वहीं, इस बड़ी लापरवाही को लेकर सूरत सिविल अस्पताल का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement