scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मौज-मस्ती के लिए चुराते थे लग्जरी गाड़ियां, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

1
  • 1/5

दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जो मौज मस्ती के लिए लग्जरी गाड़ी चुराते थे. उनके निशाने पर सिर्फ होंडा सिटी कार हुआ करती थीं. पुलिस ने छानबीन में पाया कि गैंग का मास्टरमाइंड रिटायर्ड आर्मी के जवान का बेटा है तो वहीं दूसरा साथी मैकेनिकल इंजीनियर है. पुलिस ने इनके पास से 5 हौंडा सिटी कार बरामद की हैं.
 

2
  • 2/5

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का मुख्य आरोपी उमेश राठी उर्फ मोंटी है. आप को जानकर हैरानी होगी इसकी जितनी उसकी उम्र नहीं उससे ज्यादा इसके ऊपर मुकदमे हैं. स्कूल टाइम से ही फिजूलखर्ची, मौज-मस्ती की आदत ने उसे चोरी की राह पर ला खड़ा कर दिया था. जब यह नाबालिग था तभी से लग्जरी गाड़ियों का शौकीन था और उन्हें चुराता था. वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस ने फिलहाल इस चोर को पकड़ने में कामयाबी पा ली है. 

3
  • 3/5

उमेश राठी पर 65 से ज्यादा मुकदमे पहले से दर्ज हैं. फरवरी के महीने में ही ये जेल से बाहर आया था और आते ही इसने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. जेल से बाहर निकलने के बाद उसने अपना एक नया साथी चुना जिसका नाम आकाश है. आकाश मैकेनिकल इंजीनियरिंग किए हुए है और उसे गाड़ियों की अच्छी जानकारी थी. लिहाजा उमेश राठी ने आकाश को अपने साथ रख लिया. 

Advertisement
4
  • 4/5

दोनों आरोपी दिल्ली के वीवीआईपी इलाकों की पहले रेकी करते थे. उसके बाद मैजिक की (magic key) के द्वारा किसी भी गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे चुरा लेते थे. बीते कुछ दिनों से यह दोनों शातिर चोर दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. इन दोनों शातिर चोरों ने वसंत कुंज साउथ इलाके में एक गाड़ी की चोरी कर ली जिसके बाद से वसंत कुंज साउथ के थाने में स्पेशल स्टाफ टीम बनाई गई. 

5
  • 5/5

दोनों आरोपी दिल्ली के वीवीआईपी इलाकों की पहले रेकी करते थे. उसके बाद मैजिक की के द्वारा किसी भी गाड़ी के लॉक को तोड़कर उसे चुरा लेते थे. बीते कुछ दिनों में यह दोनों शातिर चोर दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. इन दोनों शातिर चोरों ने वसंत कुंज साउथ इलाके में एक गाड़ी की चोरी कर ली जिसके बाद से वसंत कुंज साउथ के थाने में स्पेशल स्टाफ टीम बनाई गई.

Advertisement
Advertisement