scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

दिल्ली: ये लुटेरे 5 दिन करते थे स्नैचिंग, 2 दिन रहता था ऑफ, पुलिस ने ऐसे दबोचा

ये लुटरे 5 दिन करते हैं स्नैचिंग 2 दिन रहता है इनका ऑफ.
  • 1/5

दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार इलाके के नोटोरियस 'मामा' गैंग के दो स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल फ़ोन, 5 चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम और यश है. खास बात ये है कि ये गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. यही नहीं, हफ्ते में दो दिन इनका ऑफ भी रहता था. ऑफ के समय में ये लोग अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौजमस्ती करते थे और नोट उड़ाते थे.   

ये स्नैचर सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
  • 2/5

पुलिस के मुताबिक, ये स्नैचर्स हर वारदात में अलग चोरी की स्कूटी या मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे जिससे पहचान होने से बच सके. पुलिस ने दोनों स्नैचर्स को पहली बार गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन स्नैचरों की गिरफ्तारी से करीब 2 दर्जन वारदातें सुलझा ली हैं. हालांकि, इनका दावा है कि ये सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

सोमवार से शुक्रवार तक ही करते थे स्नैचिंग.
  • 3/5

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये सोमवार से शुक्रवार तक ही स्नैचिंग और बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. हफ्ते में दो दिन इनका ऑफ रहता था. जिसमें ये अपनी गर्ल फ़्रेंड्स के साथ अय्याशी करते थे. जमकर मौज मस्ती करते थे और पैसे उड़ाते थे.

Advertisement
वरिष्ठ अधिकारी की दिशानिर्देश में एक टीम बनाई गई.
  • 4/5

बताया जा रहा था कि बीते दिनों में मध्य जिला और उत्तर जिले में स्नैचिंग और मोटर वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी की दिशानिर्देश में एक टीम बनाई गई. टीम ने गहराई से मामले की जांच शुरू की.जांच में पाया गया कि देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में स्नैचर ज्यादा सक्रिय हैं.

 मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय कर पुलिस ने स्नैचरों को दबोचा.
  • 5/5

अपराधी स्नैचिंग और ऑटो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वह उन लोगों को निशाना बनाते थे जो शादी से लौटती थी. दिल्ली पुलिस के गुप्त मुखबिर के रडार से बचने के लिए विभिन्न स्कूटरों पर स्नैचिंग कर रहे हैं. टीम ने इस प्रकार के गिरोहों का पता लगाने के लिए मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
Advertisement