scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पार्टी मनाने गए डॉक्टर की नहर में डूबने से मौत, परीक्षा खत्म होने की खुशी का जश्न मातम में बदला

पार्टी मनाने गए डॉक्टर की नहर में डूबने से मौत, परीक्षा पूरी होने की खुशी का जश्न मातम में बदला
  • 1/5

एमपी के रीवा में मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट की नहर में डूबने से मौत हो गई है. डॉक्टर रौनक भंडारी अपने बैच के साथियों के साथ पार्टी करने गए थे. 18 घंटे के रेस्क्यू के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद श्याम शाह कॉलेज में मातम का माहौल है. घटना रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र सिलपर नहर की है. (रीवा से व‍िजय व‍िश्वकर्मा की र‍िपोर्ट)

पार्टी मनाने गए डॉक्टर की नहर में डूबने से मौत, परीक्षा पूरी होने की खुशी का जश्न मातम में बदला
  • 2/5

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट बैच के साथ शाम को डॉक्टर रौनक पार्टी मनाने गए हुए थे. पार्टी के बाद तेज बहाव वाली नहर में डॉक्टर रौनक ने नहाने के लिए छलांग लगाई और कुछ देर बाद वहीं डूब गए. साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन गहरा पानी होने के चलते नाकाम रहे. डॉक्टर साथी सोच रहे थे कि रौनक पानी में तैर रहे हैं लेकिन वास्तव में वह डूब रहे थे. 

पार्टी मनाने गए डॉक्टर की नहर में डूबने से मौत, परीक्षा पूरी होने की खुशी का जश्न मातम में बदला
  • 3/5

घटना की सूचना के बाद कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी, एसपी राकेश के साथ डॉक्टर मनोज इंदुलकर सहित कॉलेज प्रबंधन मौके पर पहुंचा. नहर का पानी बंद कराया गया. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने गहरे पानी से 18 घंटे बाद शव को रेस्क्यू किया. इस घटना के मेडिकल कॉलेज में मातम है. 
 

Advertisement
पार्टी मनाने गए डॉक्टर की नहर में डूबने से मौत, परीक्षा पूरी होने की खुशी का जश्न मातम में बदला
  • 4/5

दरअसल, एमबीबीएस की परीक्षाएं 2 दिन पूर्व ही खत्म हुई हैं. इस परीक्षा के बाद तनाव को दूर करने के लिए डॉक्टर्स पार्टी करने चले गए गए. आज डॉक्टर रौनक को अपने घर खरगौन जाना था लेकिन इसके पहले ही मौत के आगोश में समा गए. 

पार्टी मनाने गए डॉक्टर की नहर में डूबने से मौत, परीक्षा पूरी होने की खुशी का जश्न मातम में बदला
  • 5/5

नगर पुलिस अधीक्षक, रीवा जोन-2 ने बताया कि मर्ग कायम कर तलाश शुरू की गई थी. एनडीआरएफ की टीम ने 18 घंटे बाद शव बरामद हुआ है. मृतक डॉक्टर रौनक भंडारी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement
Advertisement